Spread the love

 

 

घाटे में आबकारी राजस्वपूर्ति के लिए सरकार ने बिजली के रेट बढ़ाकर जनता पर डाला बोझ – दिग्विजय

 छात्रों से वादा करके मुकरने वाली भाजपा सरकार एचएयू छात्रों के आंदोलन की परीक्षा न लें – दिग्विजय 

  

चंडीगढ़30 जून। जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि भाजपा सरकार की अनदेखी ने प्रदेश की सारी व्यवस्था बिगाड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा कि बदहाल कानून व्यवस्था के साथ-साथ राजस्व घाटाबिजली दामों में बढ़ोत्तरीएचएयू छात्र आंदोलनडीएपी की कमी जैसे अनेक ऐसे मुद्दे हैं जिनसे युवागरीबकिसान और कमेरा वर्ग परेशान है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे सरेआम बिना किसी खौफ के बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे है लेकिन पुलिस और सरकार नींद में सोई हुई है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सुरक्षा देने में नाकाम मुख्यमंत्री किसी तरह शराब के ठेके छुड़वाने में लगे हुए हैं जबकि शराब ठेकेदार बदमाशों के डर से घर बैठे हैं। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जींद से सोनीपत जा रही सवारियों से भरी रोडवेज बस के सामने पिस्तौल लहराते शख्स का वीडियो चौंकाने वाला है। इससे स्पष्ट है कि शरारती तत्वों को कानून का बिल्कुल ख़ौफ़ नहीं है और साफ दिख रहा है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है।

 दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ठेके कम बिकने की वजह से इस बार आबकारी राजस्व घाटे में जाता दिख रहा है। दिग्विजय ने कहा कि आबकारी राजस्व के घाटे की पूर्ति के लिए ही सरकार बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर जनता पर बोझ डाल रही है। उन्होंने डीएपी की कमी का भी मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज सरकार पुलिस को लगाकर किसानों को डीएपी बांट रही है और लंबी लाइनें लगाकर किसान डीएपी मिलने की आस में दिनभर खड़े रहते है।     

 दिग्विजय चौटाला ने एचएयू छात्रों द्वारा दो जुलाई को बड़ा आंदोलन करने की घोषणा का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को वीसी को हटाना होगा और छात्रों की मांगें माननी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि छात्रों से वादा करके मुकरने वाली भाजपा सरकार छात्रों के आंदोलन की परीक्षा न लें क्योंकि छात्रों के पास बड़ी क्रांति लाने की ताकत है और इतिहास इसका गवाह रहा है। दिग्विजय ने यह भी कहा कि वह छात्रों के इस गंभीर विषय को लेकर सीएम से मुलाकात का समय मांगेंगे और युवाओं की आवाज को उठाएंगे। इसके अलावा आज सरकार सीईटी के आवेदन में पूरी तरह विफल रही है। इसी तरह कोर्ट में लंबित भर्तियों और बार-बार रद्द हो रही भर्तियों से युवा परेशान है।

 दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने सरकार में रहते हुए अनेक बड़ी परियोजनाओं को सिरे चढ़ाकर हर वर्ग और हर क्षेत्र की भलाई के लिए काम करके दिखाया था। उन्होंने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा हिसार एलिवेटेड रोड के लिए करीब 750 करोड़ रुपए की मंजूरी दिलवाई गई थीलेकिन मौजूदा भाजपा सरकार इस योजना को रोक कर हिसार शहर की तरक्की में रोड़ा बनी बैठी है। दिग्विजय ने कहा कि आज भाजपा सरकार की नीतियों से हर वर्ग दुखी है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसियों के अपने-अपने स्वार्थ के चलते कांग्रेस तो विपक्ष की भूमिका से ही पूरी तरह गायब हो चुकी है। हिसार में युवा जोड़ो अभियान के तहत दिग्विजय ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए जेजेपी ही एकमात्र विकल्प है और पार्टी से जुड़े तमाम युवा घर-घर जाकर जेजेपी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें और युवाओं को जेजेपी से जोड़कर उन्हें एकजुट करें। उन्होंने कहा कि जेजेपी में युवाओं की भूमिका अहम है और आने वाले समय में जेजेपी के युवा संगठन नवनिर्माण में भी युवा ताकत साफ नजर आएगी। विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान दिग्विजय चौटाला की मौजूदगी में अनेक युवाओं ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *