मुख्यमंत्री आवास योजना एक्सटेंशन 2.0 को लेकर आयोजित हुई समीक्षा बैठक
फरीदाबाद, 2 जुलाई। मुख्यमंत्री आवास योजना एक्सटेंशन 2.0 के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के सत्यापन कार्य को लेकर आज जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि योजना से जुड़ी सभी औपचारिकताओं को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए, ताकि अधिक से अधिक पात्र परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सके।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना एक्सटेंशन 2.0 राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को आवासीय सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सत्यापन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समिति के सदस्यों को निर्देश दिए गए कि वे लाभार्थियों की स्थलीय जांच कर दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन करें और सत्यापित सूची को तय समय सीमा के भीतर पोर्टल पर अपलोड करें।
बैठक में एडीसी सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद अमित गुलिया, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज सहित डीडीपीओ, बीडीपीओ, एलडीएम और सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
