Spread the love

 

– शनिवार को गांव फत्तूपुरा और सदपुरा में आयोजित किया गया शिविर

 

फरीदाबाद, 5 जुलाई । उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान की देखरेख में जिला फरीदाबाद में ग्राम पंचायत स्तर पर वित्तीय समावेशन योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 1 जुलाई 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज फत्तूपुरा एवं सदपुरा ग्राम पंचायतों में जनसुरक्षा एवं एफआई योजनाओं से संबंधित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का आयोजन सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की तिगांव एवं खेड़ी कलाँ शाखाओं के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को भारत सरकार की विभिन्न वित्तीय समावेशन योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एवं अटल पेंशन योजना (APY) की जानकारी दी गई। साथ ही, निष्क्रिय जनधन खातों को सक्रिय करने की प्रक्रिया भी समझाई गई।

शिविर के दौरान 1 निष्क्रिय जनधन खाते के केवाईसी का पुनः सत्यापन किया गया, वहीं बिना बैंक खाता वाले 4 वयस्कों के नए जनधन खाते खोले गए। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के अंतर्गत 7 नामांकन और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत 7 नामांकन किए गए। इसके अतिरिक्त, अटल पेंशन योजना (APY) में 3 ग्रामीणों ने नामांकन कराया। सभी खाताधारकों के लिए केवाईसी का कार्य भी किया गया, जिसमें 5 लोगों का पुनः सत्यापन हुआ। वहीं, लंबित खातों में नामांकन अद्यतन के अंतर्गत भी 1 मामलों को अपडेट किया गया। हालांकि पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई योजनाओं के अंतर्गत किसी भी दावे का वितरण नहीं हो सका।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और लाभान्वित हुए। इसके अतिरिक्त, शिविर में डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के लिए भी विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों को ऑनलाइन लेन-देन के दौरान सतर्क रहने के उपाय बताए गए। यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *