फरीदाबाद | साइबर थाना एन.आई.टी. में NIT-3, फरीदाबाद वासी ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 1 मई को इंस्टाग्राम चलाते समय एक ट्रेडिंग कंपनी की एड देखी जिसमें निवेश करके मुनाफा कमाने के बारे में बताया गया था। जिसके बाद उसने लालच में आकर उनकी वेब साइट पर अपना मोबाईल नम्बर अपडेट किया और निवेश करने बारे कहा। जिसके बाद ठगों ने उसे बातों में फसा कर उससे विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 23,28,739/- रू ऐठ लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना एन.आई.टी. में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना एन.आई.टी. की टीम ने कार्रवाई करते हुए गौरव वासी जैन नगर, सेक्टर 38, रोहिणी दिल्ली, मनोज वासी हंस एन्क्लेव, सेक्टर 30 गुरूग्राम व भानु दत्त वासी शांति नगर, गुरूग्राम को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मनोज(34) ठगो को खाता उपलब्ध करवाता था तथा गौरव(38) व भानु(24) ठगो को OTP व खाता का एक्सेस उपलब्ध करवाते थे। तीनों आरोपी दोस्त है।
सभी आरोपितों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
