Spread the love

हरियाणा के किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा, प्रदेशभर में होंगे प्रधानमंत्री किसान उत्सव कार्यक्रम

फरीदाबाद/चंडीगढ़, 01 अगस्त— प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी कर किसानों को बड़ा लाभ प्रदान करेंगे। इस उपलक्ष्य में हरियाणा में भी प्रधानमंत्री किसान उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कड़ी में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी पंचकूला में प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस— 2025 समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अम्बाला में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री किसान उत्सव में ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री श्री अनिल विज , रोहतक में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, पानीपत में शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा , फरीदाबाद में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल, सोनीपत में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा शामिल होंगे। इसी प्रकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा करनाल में, जनस्वास्थ्य अभिय़ांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा हिसार में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी जींद में, सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी भिवानी में, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर यमुनानगर में तथा युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम पंचकूला में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *