फरीदाबाद 11 अगस्त, आज ओल्ड फरीदाबाद यूनिट के अंतर्गत आने वाली दो सब डिवीजन वेस्ट और ईस्ट में यूनिट प्रधान पुष्पेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवम यूनिट सचिव लेखराज चौधरी के नेतृत्व में एचएसईबी वर्कर यूनियन ने कर्मचारियों के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये । जिसमे वेस्ट सबडिवीजन से बिजली कर्मचारियों ने जगजीत सिंह (LM) को प्रधान, प्रदीप (LM) को उपप्रधान, कुलदीप भारद्वाज (ALM) को सचिव, राजू शर्मा (ALM) को सहसचिव, संजय कुमार (LDC) को कैशियर, प्रदीप कुमार (LM) को संगठनकर्ता-1, मोहित (ALM) को संगठनकर्ता-2 के पद पर कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना ।
इसी के साथ साथ दूसरी ओर सबडिवीजन ईस्ट के भी चुनाव बिजली कर्मचारियों के कराए गए जिसमे मुकेश शर्मा (UDC) को प्रधान, अरुण कुमार (LM) को उपप्रधान, सुरेन्दर (AFM) को सचिव, रोहताश धनकड़ (DEO) को सहसचिव, दीपक (LM) को कैशियर, विकास (LDC) को संगठनकर्ता-1, मोनू (LM) को संगठनकर्ता-2 के पद पर कर्मचारियों ने अपनी सहमति जताते हुए सर्वसम्मति से चुना । जिसके बाद एचएसईबी वर्कर यूनियन में अपने अपने पद की गोपनीयता के लिये चुने गए नये पदाधिकारियों को यूनियन के वरिष्ठ नेता सन्तराम लाम्बा ने सभी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए शपथ ग्रहण करवाई ।
