– देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
फरीदाबाद, 12 अगस्त। उपायुक्त डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। फाइनल रिहर्सल आज बुधवार को सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही सबडिविजनल स्तर पर बल्लभगढ़ के दशहरा ग्राउंड में और बड़खल के लिए बड़खल के दशहरा ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:40 बजे मुख्य अतिथि द्वारा वार मेमोरियल, सेक्टर-12 पर श्रद्धांजलि अर्पित करने से होगा। इसके बाद 8:58 बजे मुख्य अतिथि का हेलिपैड ग्राउंड, सेंट्रल थाना के पीछे, सेक्टर-12 में भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रातः 9:00 बजे से 9:10 बजे तक मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके उपरांत पुलिस, होमगार्ड्स, एनसीसी, स्काउट्स एवं गर्ल्स गाइड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी जाएगी। 9:10 बजे से 9:30 बजे तक मुख्य अतिथि अपना संबोधन देंगे, जिसके बाद 9:30 से 9:40 बजे तक मार्च पास्ट एवं 9:40 से 9:50 बजे तक सामूहिक पी.टी. प्रदर्शन आयोजित होगा। 9:50 बजे से 10:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 10:30 बजे से 10:40 बजे तक पुरस्कार वितरण होगा और अंत में 10:40 बजे राष्ट्रीय गान के साथ मुख्य अतिथि समारोह से प्रस्थान करेंगे।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि इस वर्ष 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2025 को जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता व खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम और सबडिविजनल स्तर पर बल्लभगढ़ के दशहरा ग्राउंड में विधायक मूलचंद शर्मा व बड़खल के दशहरा ग्राउंड में विधायक धनेश अदलखा ध्वजारोहण करेंगे।
