Spread the love
भक्ति प्रेम स्वामी जी महाराज ने अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं को बताया मानव जीवन का सार

फरीदाबाद। सेक्टर-33 स्थित विद्युत मंत्रालय के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) कॉर्पोरेट कार्यालय में “जीवन का उद्देश्य” विषय पर एक आध्यात्मिक व प्रेरणादायी सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्ति प्रेम स्वामी जी महाराज ने अपने उद्बोधन से उपस्थित जनसमूह को आध्यात्मिकता की ओर प्रेरित किया। कार्यक्रम में एनपीटीआई की महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर सहित संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

इस धार्मिक आध्यात्मिक सत्र की शुरुआत मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वोलित करके हुई, जिसके बाद एनपीटीआई की महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर ने भक्ति प्रेम स्वामी जी महाराज का फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

महाराज जी ने गहन ज्ञान और सरल भाषा के माध्यम से मानव जीवन के सार को समझाते हुए सभी को भक्ति, करुणा और सेवा की राह अपनाने का संदेश दिया। जिसमें उन्होंने वेद-पुराण और भगवत गीता को सर्वोपरि मानते हुए उसके मार्ग पर चलने की सलाह दी। सत्र के उपरांत भजन-कीर्तन किया गया जिसने वातावरण को शांति, आनंद और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *