Spread the love

– कला उत्सव में हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान के 10 विद्यालयों ने की प्रतिभागिता

– समूह नृत्य शास्त्रीय, लोक समूह नृत्य, एकल नृत्य और थियेटर प्रतियोगिताएं हुईं आयोजित

फरीदाबाद ।
पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मोठूका, फरीदाबाद में दो दिवसीय संकुल स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हरियाणा सहित दिल्ली और राजस्थान के कुल 10 विद्यालयों जेएनवी फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, अलवर, नूंह, पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी, दिल्ली-1, दिल्ली-2 से 154 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कला उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक गेल इण्डिया राकेश कुमार सिंह व हेड एच.आर. गेल इंडिया बिनय कुमार के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार यादव ने पुष्पगुच्छ और शाल ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया और प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।

ये प्रतियोगिताएं हुईं आयोजित :
इस दो दिवसीय कला उत्सव में समूह नृत्य शास्त्रीय, लोक समूह नृत्य एकल नृत्य और थिएटर की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। प्रथम दिप नृत्य की सभी प्रतियोगिताएं तथा दूसरे दिन थियेटर की प्रतियोगिता आयोजित हुईं। सभी प्रतियोगिताओं में सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर भूपेंद्र मल्होत्रा, राजकुमार राठोड़ (शास्त्रीय गायक- जयपुर घराना), मुकेश कुमार (निदेशक- मुकेश भाटी अभिनय स्कूल फरीदाबाद) ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम :
कला उत्सव में शास्त्रीय एकल नृत्य में जेएनवी फरीदाबाद ने प्रथम स्थान, जेएनवी पानीपत ने द्वितीय और जेएनवी जाफरपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में जेएनवी रेवाड़ी ने प्रथम, जेएनवी फरीदाबाद ने द्वितीय और जेएनवी सोनीपत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एक अन्य समूह नृत्य  शास्त्रीय में जेएनवी फरीदाबाद, जेएनवी सोनीपत और जेएनवी पानीपत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। थियेटर प्रतियोगिता में जेएनवी रेवाड़ी प्रथम, जेएनवी अलवर द्वितीय और जेएनवी फरीदाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उप-प्राचार्य सतीश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *