Spread the love

फरीदाबाद 29 अक्तूबर | आज ग्रेटर फरीदाबाद नहरपार एरिये की 220 केवी सबस्टेशन पल्ला स्तिथ सबडिवीजन इस्माइलपुर दफ्तर पर कर्मचारियों ने एसडीओ इस्माइलपुर के खिलाफ लगाए जोरदार नारे । हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन (हेड ऑफिस भिवानी-292) के बैनरतले इस्माइलपुर दफ्तर पर सब डिवीजन के प्रधान परवीन शर्मा की अध्यक्षता व सचिव नरेश कुमार के नेतृत्व में एसडीओ के अड़ियल एवम कर्मचारी विरोधी रविये के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जबर्दस्त नारेबाजी की । यूनिट ग्रेटर फरीदाबाद के प्रधान सुनील चौहान ने खुले मंच से भरे शदों में यह आरोप है कि जिम्मेदारी के एक पद पर बैठा इस्माइलपुर का एसडीओ मनमोहन सिंह अपने ही कर्मचारियों से बदतमीजी और गाली गलौच से बात करता है । जो सरासर गलत है । इसे बर्दाश्त नही किया जा सकता, इस बात का कर्मचारियों ने पहले भी कई बार विरोध करते हुए इसकी खिलाफत की है लेकिन जब पानी हद से गुजर जाता है । तो मजबूरन कर्मचारियों को यूनियन व यूनियन के नेताओं का सहारा लेते हुए दरी बिछानी पड़ती है । बावजूद इसके कि एक जिम्मेदार पोस्ट पर आसित अधिकारी इस तरह के अपने व्यवहार से बाज नही आ रहे । इसको लेकर जब कर्मचारियों ने एसडीओ मनमोहन से बात करनी चाही तो वह अपनी सीट को छोड़ गाड़ी से जाने लगा और कहा कि जाओ तुम्हे जो करना है कर लो लेकिन जब कर्मचारियों ने उन्हें रोकने और बैठकर बात करने की पेशगी की तो एसडीओ मनमोहन ने कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया जो एक जिम्मेदार अधिकारी का गैर जिम्मेदाराना रवैया को दर्शाता है इस तरह की गतिविधि की यूनियन घोर भत्सर्ना करती है और निगम मैनेजमेंट से ऐसे गैर जिम्मेदाराना रविये के खिलाफ कार्यवाही की माँग करती है । यूनियन नेताओं का चेतावनी भरे शब्दो मे कहना है कि जब तक खुद एसडीओ कर्मचारियों की बिछी इस दरी पर आकर अपनी हरकतों के लिये माफी नही माँगेगा तब तक कर्मचारी अपनी दरी से हिलने वाले नही हैं और फिर चाहे इसके लिये टूल एन्ड पेन डाउन की स्तिथि क्यों ना करनी पड़े । इस्माइलपुर दफ्तर पर जारी विरोध प्रदर्शन के इस मौकै पर सन्दीप पंघाल, वीरसिंह रावत, राजेंदर नेहरा, सुरेन्दर पंघाल, बीर सिंह, सुनील, सचिन, नवीन, भूपेंदर, श्रवण, अजय दांगी, राजेश गोदारा, जसवीर फौजी, नरेंदर मास्टर, कृष्ण, राकेश फौजी, नरेंद्र, परवीन, मनीष राठौर, कुलदीप, फूल कुमार, अजय जांगडा, अनिल तिलपत, पवन गुज्जर, रोहित नागर आदि भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे ।

लेखराज चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *