-भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला व उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया महोत्सव का शुभारंभ
-दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से बांधा समा
-युवा देश का भविष्य : विपिन बैंसला
-युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को बढ़ावा देगा युवा महोत्सव : उपायुक्त
पलवल, 6 नवंबर। जिला पलवल स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ‘विकसित युवा-विकसित भारत’ थीम के साथ जिला युवा महोत्सव-2025 का गुरुवार को मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य आगाज हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला और उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर जिला युवा महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया और इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। जिला युवा महोत्सव में पहले दिन छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया।
मुख्य अतिथि विपिन बैंसला ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं को अपनी कला व संस्कृति तथा अन्य क्षेत्रों में प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति देश के वर्तमान, भविष्य और इतिहास को बदलने और रचने का सामर्थ्य रखती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ राजनीति में भी आगे लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारा युवा सशक्त होगा तभी हमारा देश आर्थिक रूप से सशक्त होकर विकसित भारत बनेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर युवाओं के लिए जिला युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित करवा रही है।
हरियाणा के युवा हर क्षेत्र में हैं आगे : उपायुक्त
जिला युवा महोत्सव के अति विशिष्ट अतिथि उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा के युवा हर क्षेत्र में आगे हैं। माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार और युवा अधिकारिता व उद्यमिता विभाग हरियाणा के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा यह कार्यक्रम युवाओं की प्रतिभा को और अधिक निखारेगा और युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिला युवा महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रधानमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।
आईटीआई के प्राचार्य जिले सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए आईटीआई की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मंच संचालन जसवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रतिभागी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
