फरीदाबाद | एनएचपीसी(NHPC) नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी जलविद्युत विकास संस्था है, जिसके पास जलविद्युत परियोजनाओं की संकल्पना से लेकर उनके क्रियान्वयन (कमीशनिंग) तक सभी गतिविधियाँ करने की क्षमता है। एनएचपीसी ने सौर एवं पवन ऊर्जा विकास जैसे क्षेत्रों में भी विविधीकरण किया है।
इस वर्ष एनएचपीसी अपनी स्थापना के 51 वर्ष मना रहा है।पिछले वर्ष एनएचपीसी ने अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया था ।आज 7 नवम्बर 2025 को फरीदाबाद स्थित एनएचपीसी मुख्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत सरकार एनएचपीसी के स्वर्ण जयंती का ₹50 मूल्यवर्ग का एक स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है।
सिक्कों का संग्रह और अध्ययन करने वाले सुधीर लुणावत के अनुसार, इस सिक्के के मध्य भाग में एनएचपीसी के 50 वर्ष का लोगो अंकित होगा, जिसकी ऊपरी परिधि पर हिंदी में तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में “हरित ऊर्जा के 50 वर्ष” लिखा होगा।
सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम होगा, जिसमें 50% चांदी, 40% तांबा और 5-5% निकल तथा जस्ता का मिश्रण होगा।
यह सिक्का भारत सरकार की हैदराबाद टकसाल में तैयार किया जाएगा और अनावरण के कुछ समय पश्चात इसकी बिक्री भी हैदराबाद टकसाल द्वारा की जाएगी।
सुधीर के अनुसार इस सिक्के की अनुमानित कीमत 5000 रुपए के आस पास रहेगी ।







