पलवल, 10 नवंबर | पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज पलवल के गांव अहरवां में रावत पाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हुड्डा ने सामाजिक संगठन और आयोजकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि 52 पालों का इतिहास भाईचारे और सामाजिक प्रगति का प्रतीक रहा है, जिसने सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने और क्षेत्र को आगे बढ़ाने में सदा अग्रणी भूमिका निभाई है।
इसके साथ ही हमारी पालों को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि आज के दौर में वही समाज तरक्की करेगा, जो शिक्षा में अग्रणी होगा।
हुड्डा ने कार्यक्रम में आए तमाम लोगों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पाल ने जो पगड़ी उन्हें पहनाई है, वह उस पगड़ी की आन-बान-शान को हमेशा बरकरार रखेंगे।
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पालों का इतिहास बताता है कि उसने हर चुनौती का इसने एकजुटता और ताकत के साथ सामना किया। आज भी यदि यह क्षेत्र इस परंपरा को आगे बढ़ा रहा है, तो यह निश्चित रूप से बधाई का पात्र है। जितनी मजबूत पाल होंगी, उतना ही मजबूत क्षेत्र होगा।







