सरदार पटेल की एकता की भावना आज भी मोदी सरकार की नीतियों में जीवित : कृष्ण पाल गुर्जर

Spread the love

 

– हजारों युवाओं की भागीदारी से फरीदाबाद में दिखी ‘विकसित भारत’ की झलक

– एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ निकली एकता पदयात्रा

 

फरीदाबाद, 13 नवंबर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में चल रहे “सरदार@150 पदयात्राओं” अभियान के तहत आज जिला फरीदाबाद में “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया गया। इस पदयात्रा का उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और सेवा भावना को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम का नेतृत्व भारत सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने किया। उनके साथ नगर निगम मेयर प्रवीण जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल और बड़खल विधायक धनेश अदलखा भी मौजूद रहे। लगभग 04 किलोमीटर लंबी पदयात्रा सेक्टर- 29 चौक से प्रारंभ होकर ओल्ड फरीदाबाद मार्किट से सेक्टर- 16 एशिया मरिंगो अस्पताल के सामने से होते हुए ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास से एनआईटी-05 स्थित आईटीआई पर संपन्न हुई।

केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और नेतृत्व में देशभर में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को सशक्त बनाने हेतु, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर भव्य “यूनिटी मार्च” (एकता मार्च) का आयोजन किया जा रहा है। यह राष्ट्रव्यापी अभियान 31 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक देश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र और जिले में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में युवा सहभागिता कर रहे हैं और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता का सशक्त संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि “‘देश प्रथम, देश पहले’ की भावना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली का मूल आधार है। इसी सोच ने भारत को 11वीं अर्थव्यवस्था से आगे बढ़ाकर आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है, और वर्ष 2028 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की राह पर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि जहाँ पूर्ववर्ती सरकारों में “परिवार पहले” की सोच हावी थी, वहीं मोदी सरकार की नीति “देश पहले” पर आधारित है। इसी नीति की स्पष्टता और जनता के समर्थन से आज भारत तेज़ी से विकास की ओर अग्रसर है — ब्रिटेन और ब्राज़ील को पीछे छोड़ चुका है और शीघ्र ही जापान को भी पीछे छोड़ने वाला है।

सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को नमन करते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए विभिन्न रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर स्वतंत्र भारत का स्वरूप देने का ऐतिहासिक कार्य किया। आज वही एकता की भावना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और संकल्पों में जीवित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह स्पष्ट संकल्प है कि जब भारत 2047 में आज़ादी की सौवीं वर्षगांठ मनाएगा, तब भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में विश्व के समक्ष खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि भारत की 65% आबादी 35 वर्ष से कम आयु की है, और यही युवा ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। अगले 25 वर्षों में यही युवा भारत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे।

“एकता मार्च” में भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण चौधरी, शोभित अरोड़ा, सभी पार्षदगण और मंडल अध्यक्ष और अन्य कई गणमान्य व्यक्तिगण और अन्य विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।

  • Related Posts

    हाई अलर्ट के मध्य नजर फरीदाबाद पुलिस की कार्यवाही जारी

    Spread the love

    Spread the love  विभिन्न क्षेत्रों में क्राइम ब्रांच, ट्रेफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा नाके लगाकर की जा रही है वाहनों की चेकिंग लावारिस, बिना नंबर प्लेट व संदिग्ध वाहनों…

    Continue reading
    धान घोटाले की ‘काली जांच’ पर भडक़े किसान, काले कपड़े पहन फूटा ग़ुस्सा

    Spread the love

    Spread the love किसानों ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एसीएस आईएएस डी. सुरेश पर भी लगाए गंभीर आरोप कहा : भ्रष्टाचार के मामलों में संलिप्त अधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    हाई अलर्ट के मध्य नजर फरीदाबाद पुलिस की कार्यवाही जारी

    हाई अलर्ट के मध्य नजर फरीदाबाद पुलिस की कार्यवाही जारी

    धान घोटाले की ‘काली जांच’ पर भडक़े किसान, काले कपड़े पहन फूटा ग़ुस्सा

    धान घोटाले की ‘काली जांच’ पर भडक़े किसान, काले कपड़े पहन फूटा ग़ुस्सा

    सरदार पटेल की एकता की भावना आज भी मोदी सरकार की नीतियों में जीवित : कृष्ण पाल गुर्जर

    सरदार पटेल की एकता की भावना आज भी मोदी सरकार की नीतियों में जीवित : कृष्ण पाल गुर्जर

    फरीदाबाद, बड़खल और बल्लभगढ़ सहित सभी उप-तहसीलों में हेल्प डेस्क स्थापित होंगी : डीसी विक्रम सिंह

    फरीदाबाद, बड़खल और बल्लभगढ़ सहित सभी उप-तहसीलों में हेल्प डेस्क स्थापित होंगी : डीसी विक्रम सिंह

    मूल्य से ज्यादा कीमत में खाद बेचने पर होगी कार्यवाही : डॉ. गुलिया

    मूल्य से ज्यादा कीमत में खाद बेचने पर होगी कार्यवाही : डॉ. गुलिया

    धारा 163 के तहत जिलाधीश ने दिए आदेश, किरायेदारों, अतिथियों और विजिटरों का रिकॉर्ड रखना अनिवार्य

    धारा 163 के तहत जिलाधीश ने दिए आदेश, किरायेदारों, अतिथियों और विजिटरों का रिकॉर्ड रखना अनिवार्य