फरीदाबाद। गढ़वाल सभा फरीदाबाद में हुए वित्तीय गबन के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में आर्थिक अपराध शाखा फरीदाबाद ने बी.एन. स्कूल, बड़खल के पूर्व प्रिंसिपल विजय कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना कोतवाली में दर्ज एफआईआर नंबर 557/2023 के तहत की गई।
जानकारी के अनुसार, आरोपी वर्ष 2018 से 2020 तक बी.एन. स्कूल बड़खल में प्रिंसिपल रहे और इसी अवधि में संस्था से जुड़े वित्तीय लेन-देन में अनियमितताओं के आरोप सामने आए। जांच में पाया गया कि आरोपी ने कथित रूप से फर्जी बिलों और कागज़ों के माध्यम से करीब 2.61 लाख रूपये की राशि गबन की, जिसे गढ़वाल सभा से संबंधित खातों में दर्ज नहीं किया गया।
ईओडद्ब्रल्यू ने 9 नवंबर 2025 को विजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर नीमका जेल भेज दिया गया। आर्थिक अपराध शाखा की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, यह गबन प्रकरण करोड़ों रुपये तक पहुंच सकता है, क्योंकि गढ़वाल सभा से जुड़े अन्य वित्तीय लेन-देन की भी जांच जारी है। हाल ही में सभा के चुनाव संपन्न होने और नई गवर्निंग बॉडी के गठन के बाद कई पुराने रिकॉर्ड की जांच शुरू की गई है, जिससे रोज नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। जांच अधिकारी श्री जयदीप के अनुसार, कुछ और लोगों की संलिप्तता भी जांच के दायरे में है और आगे पूछताछ जारी रहेगी।







