Spread the love

 

– देशभर के 300 स्वयं सहायता समूह आएंगे फरीदाबाद, सरस मेले में होगा प्रदर्शनी व बिक्री

 

फरीदाबाद, 27 नवंबर। ग्रामीण आजीविका एवं स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जिला फरीदाबाद में सरस मेला आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बताया कि यह मेला 22 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक लगाया जाएगा।

इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 300 स्वयं सहायता समूह (SHGs) भाग लेंगे और अपने उत्कृष्ट हस्तशिल्प, घरेलू उत्पाद एवं अन्य पारंपरिक वस्तुओं का प्रदर्शन और बिक्री करेंगे। मेले में विभिन्न राज्यों के लोकप्रिय एवं पारंपरिक भोजन की स्टॉल भी उपलब्ध होंगी, जिससे नागरिकों को एक ही स्थान पर विविध सांस्कृतिक स्वादों का अनुभव प्राप्त होगा।

यह सरस मेला ग्रामीण उद्यमिता को सशक्त बनाने, स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने तथा राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जिला प्रशासन द्वारा यह मेला आम जनता के लिए निःशुल्क प्रवेश के साथ आयोजित किया जा रहा है। सभी नागरिकों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले का अवलोकन करें तथा ग्रामीण कारीगरों और महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *