फरीदाबाद। वृद्वों को सहारा देने वाली संस्था नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ने कडक़ती ठड़ में दो बुजुर्ग महिलाओं को आश्रम में सहारा देकर ना केवल सामाजिक कार्य किया है ब्लकि दो अनमोल जिन्दगी को भी बचाया है। दरअसल समिति के संचालक कृष्ण लाल बजाज को पैनल एडवोकेट रविन्द्र गुप्ता ने फोन पर सूचना दी कि दो बुजुर्ग महिलाएं बादशाह खान अस्पताल के सामने लावारिस हालत में बैठे है। कृष्ण लाल बजाज बिना समय गंवाए अपनी टीमं जिसमें किरण बजाज,कोमल बजाज और सूरज आर्य के साथ मौके पर पहुचें और तुरंत उन्हें उठाकर वृद्वाश्रम में लेकर आए और खानपान दिया। पूछताछ करने पर एक वृद्व ने अपना नाम बसंती देवी पत्नी अंबददत्त जोशी आयु लगभग 77 वर्ष बताया। इसके अलावा दूसरी बुजुर्ग महिला ने चंदिमंा पुत्नी आशीष सिंघा 60 वर्ष बताया। कृष्ण लाल बजाज ने बताया कि हमसे जो भी बन पड़ेगा हम इनके लिए करेगें और इसकी लिखित सूचना तीन नंबर पुलिस चौकी में दे दी जाएगी







