– हरियाणा सरकार के प्रयासों से कारीगरों को मिल रहा रोजगार और पहचान
फरीदाबाद, दिसंबर। उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा के निर्देशानुसार और सीईओ जिला परिषद शिखा के मार्गदर्शन में सेक्टर-12 एचएसवीपी ग्राउंड में आयोजित स्वदेशी उत्सव एवं सरस आजीविका मेला में उड़ीसा से आए कारीगर अरुण कुमार जैन ने हरियाणा में आयोजित मेले की सराहना करते हुए अपने अनुभव साझा किए। श्री जैन ने बताया कि वह “शिव शक्ति सवाई एसएजी” समूह से जुड़े हुए हैं, जहां सवाई और खजूर के पत्तों के साथ-साथ धागे का उपयोग कर पर्यावरण-अनुकूल हस्तशिल्प उत्पाद तैयार किए जाते हैं। उनके समूह द्वारा डस्टबिन, डोबा, लॉन्ड्री बॉक्स, बैग, बास्केट, मैट और ट्रे जैसे अनेक उपयोगी उत्पाद बनाए जाते हैं, जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
मेले के अनुभव को साझा करते हुए श्री अनिल कुमार जैन ने कहा कि उन्हें इस मेले में आकर बहुत अच्छा लगा है और उरमा संस्था के माध्यम से उन्हें बेहतर प्लेटफॉर्म और अच्छा प्रोडक्शन मिला है। उन्होंने बताया कि उनके समूह ने देश के विभिन्न राज्यों में लगने वाले मेलों में भाग लिया है, जिनमें हरियाणा, गुरुग्राम, दिल्ली का प्रगति मैदान, नोएडा हाट, हैदराबाद, गोवा और असम शामिल हैं।
श्री जैन ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित इस मेले में कारीगरों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे उन्हें अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बिक्री का बेहतर अवसर मिला है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजन कारीगरों के आत्मनिर्भर बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।






