फरीदाबाद। प्राइम ऑटोमोबाइल्स ने फरीदाबाद स्थित अपने शोरूम में महिंद्रा के दो अत्याधुनिक मॉडल महिंद्रा एक्सईवी-9एस और एक्सयूवी 7एक्सओ का अनावरण किया। इस अवसर पर भारत सरकार के, जीएसटी, सीमा शुल्क एवं नारकोहटक्स आयुक्त श्री राजेश कुमार (आईआरएस) सहित समारोह में में 200 से अधिक सम्मानित ग्राहक शामिल हुए। कंपनी के सीईओ दीपांकर चटर्जी ने अपने स्वागत भाषण मे े सभी ग्राहकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया। उन्होनें कहा कि प्राइम ऑटोमोबाइल्स को अपने शोरूमों में नए मॉडल लॉन्च करने पर गर्व है। उन्होनें बताया कि स्टार ग्रुप की एक इकाई, प्राइम ऑटोमोबाइल्स के पास बिक्री और सेवा के 7 ग्राहक संपर्क केंद्रों का नेटवर्क है। प्राइम ऑटोमोबाइल्स इस
महीने के अंत में फरीदाबाद के एनआईटी में अपना दूसरा महद्रिं ा शोरूम खोलेगी।
मुख्य अतिथि राजेश कुमार (आईआरएस), सीमा शुल्क, जीएसटी एविं
नारकोहटक्स आयुक्त, भारत सरकार ने प्राइम ऑटोमोबाइल को इस कार्यक्रम में आंमत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होनें कहा कि महंिद्रा जैसे भारतीय ब्रांडों को विश्व स्तरीय वाहन बनाते देखना सराहनीय है। उन्होनें भारत में नवनिर्मित उत्पादों और कारों को खरीदने के महत्व पर बल दिया। कारों के अनावरण के तुरंत बाद ग्राहक बेहद खुश हुए और उन्होनें कारों के स्टाईल और विशेषताओं की सराहना की। उनमें से अधिकतर ने पुष्टि की कि वे14 जनवरी 2026 स ेबुककिंग शुरू हाने पर अपनी कार बुक करवाएगें।
महिंद्रा एक्सईवी-9एस एक नई दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी है, यह पहली 7-स्ट्रोक इलेकिट्रक एसयूवी है जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।
महिंद्रा एक्सईवी-9एस और एक्सयूवी 7एक्सओ दोनों वेरएिंट खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए विकसित किए गए है जो प्रीमियम लुक,उन्नत तकनीक
और आरामदायक ड्राइववगिं अनुभव चाहते है। इस कार्यक्रम में महद्रिंा के वरिष्ठ अधिकारी और प्राइम ऑटोमोबाइल्स की पूरी टीम उपस्थित थी
