3eq
Spread the love

विकसित भारत–जी राम जी’ से ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी मजबूत

फरीदाबाद, 18 जनवरी |
भाजपा की ‘विकसित भारत–जी राम जी योजना (VB-GRAMG)’ को लेकर जिला कार्यशाला एवं सम्मेलन का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल में किया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई जी राम जी (विकसित भारत–रोजगार गारंटी एवं आजीविका मिशन–ग्रामीण) योजना ग्रामीण भारत के लिए वरदान साबित होगी।

उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है, जिसका उद्देश्य गांवों का समग्र और टिकाऊ विकास करना है।


आत्मनिर्भर और सशक्त गांवों का निर्माण होगा

पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि योजना के अंतर्गत भ्रष्टाचार-मुक्त ग्राम पंचायत, सुशासन और जनभागीदारी को प्राथमिकता दी गई है।
इसके माध्यम से गांव के अंतिम व्यक्ति तक स्वरोजगार और आजीविका के साधन सुनिश्चित किए जाएंगे।

उन्होंने विश्वास जताया कि इस योजना से श्रमिकों और किसानों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार आएगा।
साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलेगी।


कार्यशाला का आयोजन और श्रद्धांजलि

कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सामूहिक वंदे मातरम् के साथ हुआ।
जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स और जिला महामंत्री व VB-GRAMG अभियान के जिला संयोजक चौधरी प्रवीण गर्ग ने वक्ता के रूप में अपने विचार रखे।

सम्मेलन का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इसके पश्चात भाजयुमो जिला कार्यालय सचिव एडवोकेट रजत जयसवाल के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


ग्रामीण आत्मनिर्भरता की मजबूत नींव: नरेंद्र वत्स

भाजपा जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स ने कहा कि विकसित भारत–जी राम जी योजना ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने की सशक्त पहल है।
यह 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य की मजबूत आधारशिला है।

उन्होंने कहा कि समयबद्ध भुगतान से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
इससे रोजगार बढ़ेगा, पलायन रुकेगा और जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण को प्रोत्साहन मिलेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा देश में सबसे अधिक न्यूनतम मजदूरी देने वाला राज्य बन चुका है, जहां मजदूरी दर 400 रुपये प्रतिदिन है।


125 दिन का रोजगार और पारदर्शी भुगतान व्यवस्था

भाजपा जिला महामंत्री व VB-GRAMG अभियान के जिला संयोजक चौधरी प्रवीण गर्ग ने कहा कि यह कानून ग्रामीण विकास को नई दिशा देगा।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत 125 दिन का रोजगार, समय पर काम न मिलने पर भत्ता और बिचौलियों की समाप्ति सुनिश्चित की गई है।

बायोमैट्रिक प्रणाली के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर भुगतान किया जाएगा।
ग्राम सभा की भूमिका को केंद्रीय बनाया गया है।


घर-घर पहुंचेगी योजना की जानकारी

चौधरी प्रवीण गर्ग ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर योजना की जानकारी देंगे।
साथ ही, भ्रम फैलाने वालों को तथ्यों के साथ जवाब दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस जनजागरण अभियान से हर गांव आत्मनिर्भर बनेगा और जनता में जागरूकता आएगी।


बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे उपस्थित

इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, महापौर प्रवीण जोशी, जिला महामंत्री शोभित अरोड़ा, पूर्व जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, आर.एन. सिंह, वजीर सिंह डागर, मदन पुजारा, उमेश भाटी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *