edwed
Spread the love

राजा जैत एन्क्लेव सहित कई कॉलोनियों के नियमितीकरण का मुद्दा

फरीदाबाद |
हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर के निवास पर आयोजित खुले दरबार में नीमका क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं।
इस दौरान राजा जैत एन्क्लेव के निवासियों ने रजिस्ट्री करवाने और प्रॉपर्टी आईडी बनाए जाने की मांग प्रमुख रूप से उठाई।


प्रॉपर्टी आईडी न बनने से अटका रजिस्ट्री कार्य

निवासियों ने बताया कि राजा जैत एन्क्लेव उनके गांव की जमीन पर बसा हुआ है।
सरकार द्वारा नियमितीकरण के बाद इसे नगर निगम क्षेत्र में शामिल किया गया है।

हालांकि, नगर निगम द्वारा अभी तक प्रॉपर्टी आईडी नहीं बनाई गई है।
इस कारण रजिस्ट्री और अन्य कानूनी कार्यों में परेशानी हो रही है।


सड़क, नाली और मूलभूत सुविधाओं की भी मांग

स्थानीय लोगों ने नगर निगम से सड़क, नाली और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी मांग रखी।
मंत्री राजेश नागर ने इस विषय में नगर निगम अधिकारियों से पूरी जानकारी देने को कहा।

उन्होंने अधिकारियों को समस्या का शीघ्र समाधान निकालने के निर्देश दिए।


शहरी हो या ग्रामीण, हर क्षेत्र में विकास: मंत्री नागर

मंत्री राजेश नागर ने कहा कि नगर निगम का शहरी क्षेत्र हो या पंचायत का ग्रामीण क्षेत्र,
सरकार हर जगह समान रूप से विकास कार्य करवा रही है।

उन्होंने अधिकारियों को राजा जैत एन्क्लेव में जरूरत के अनुसार विकास कार्यों की फाइल तैयार करने के निर्देश दिए।


अन्य कॉलोनियों से भी आई नियमितीकरण की मांग

गांव मवई की कई कॉलोनियों से भी नियमितीकरण की मांग सामने आई।
इनमें मवई कॉलोनी के कुछ हिस्से, जस्सी कॉलोनी, महेंद्र कॉलोनी, शिव शक्ति एन्क्लेव, पीर बाबा कॉलोनी, शक्ति नगर, गड्ढा कॉलोनी, भोपाल कॉलोनी, करुणा नगर और यमुना एन्क्लेव शामिल हैं।

मंत्री ने इन सभी मामलों में अधिकारियों से फिजिबिलिटी रिपोर्ट तलब की है।


गुमशुदा व्यक्ति की तलाश तेज करने के निर्देश

खुले दरबार में मंझावली पुल से दस दिन से लापता महेंद्र उर्फ नरेंद्र के परिजनों ने भी मंत्री से मुलाकात की।
परिजनों ने मामले की जांच डीएलएफ सीआईए को सौंपने की मांग रखी।

मंत्री राजेश नागर ने गुमशुदा व्यक्ति की तलाश में देरी पर हैरानी जताई।
उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जांच तेज करने या मामला सीआईए को सौंपने के निर्देश दिए।


अन्य जनसमस्याओं पर भी लिया संज्ञान

इसके अलावा सेहतपुर में रास्ता चौड़ा करने और फरीदपुर में खेल मैदान बनाए जाने की मांग भी रखी गई।
मंत्री ने इन मांगों पर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया।


जनता की सेवा ही प्राथमिक लक्ष्य

मंत्री राजेश नागर ने कहा कि उनके निवास या कार्यालय आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना ही उनका मुख्य दायित्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *