दो अंगूठी और चार जोड़ी टोपस बरामद
फरीदाबाद |
फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने चोरी के आभूषण खरीदने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो अंगूठी और चार जोड़ी टोपस बरामद किए हैं।
घर का ताला तोड़कर हुई थी चोरी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपूर्व दास, निवासी सेक्टर-31 फरीदाबाद ने पुलिस को शिकायत दी थी।
शिकायतकर्ता के अनुसार 29 अप्रैल 2025 को जब वह काम से घर लौटा, तो उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था।
नामालूम व्यक्ति घर से आभूषण और नगदी चोरी कर ले गया था।
इस शिकायत पर थाना सेक्टर-31 में चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
चोरी का सामान खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि जांच के दौरान अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित, निवासी मोलड़बंद, दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमित ने चोरी की गई दो अंगूठी और चार जोड़ी टोपस खरीदे थे।
एक लाख रुपये में खरीदे थे चोरी के आभूषण
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अमित ने यह आभूषण पहले से गिरफ्तार चोर मूलचंद और बजरंग से खरीदे थे।
आरोपी ने चोरी का यह सामान करीब एक लाख रुपये में खरीदा था।
आरोपी को जेल भेजा गया
गिरफ्तार आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।
अदालत के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
