पलवल | 20 जनवरी
जिलेभर में सोमवार 26 जनवरी को
77वां गणतंत्र दिवस समारोह
देशभक्ति, हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया जाएगा।
समारोह को यादगार बनाने के लिए
सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मार्च-पास्ट, पीटी, डंबल एवं लेजियम
की तैयारियां जोरों पर हैं।
प्रतिभागी इन दिनों लगातार रिहर्सल में जुटे हुए हैं।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में हुआ पूर्वाभ्यास
मंगलवार को
हरीश कुमार वशिष्ठ
के मार्गदर्शन में
नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम, पलवल में
गणतंत्र दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया।
इस दौरान
एमडी पलवल शुगर मिल द्विजा
तथा
सीटीएम प्रीति रावत
की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रतिभागियों ने
मार्च-पास्ट, पीटी, डंबल, लेजियम
तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की
प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं।
अधिकारियों ने किया कार्यक्रमों का निरीक्षण
एमडी द्विजा एवं सीटीएम प्रीति रावत ने
सभी कार्यक्रमों का निरीक्षण करते हुए
इंचार्ज अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने प्रतिभागियों को
गणतंत्र दिवस समारोह में
बेहतर और मनोहारी प्रस्तुतियां देने के लिए
प्रोत्साहित किया।
जिला स्तर पर रामचंद्र जांगड़ा फहराएंगे ध्वज
सीटीएम प्रीति रावत ने बताया कि
इस वर्ष भी जिला एवं उपमंडल स्तर पर
गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि
पलवल जिला मुख्यालय पर आयोजित
जिला स्तरीय समारोह में
रामचंद्र जांगड़ा
मुख्य अतिथि के रूप में
राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
ध्वजारोहण के बाद वे
परेड का निरीक्षण करेंगे
और मार्च-पास्ट की सलामी लेंगे।
उपमंडल स्तर पर भी होंगे भव्य आयोजन
-
उपमंडल होडल में विधायक
हरेंद्र सिंह
राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। -
उपमंडल हथीन में
जिला परिषद चेयरपर्सन
रेखा
ध्वजारोहण करेंगी।
झांकियां रहेंगी विशेष आकर्षण का केंद्र
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और
अंत्योदय उत्थान की भावना पर आधारित
विभिन्न विभागों की झांकियां
विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
इन झांकियों के माध्यम से
सरकार द्वारा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक
विकास की रोशनी पहुंचाने के प्रयासों को
सजीव रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
24 जनवरी को होगी फाइनल रिहर्सल
सीटीएम प्रीति रावत ने बताया कि
24 जनवरी को
नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम, पलवल में
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की
फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी।
इस रिहर्सल का निरीक्षण
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ करेंगे।
वहीं—
-
उपमंडल हथीन में एसडीएम अप्रतिम सिंह
-
उपमंडल होडल में एसडीएम बलीना
की देखरेख में फाइनल रिहर्सल होगी।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान
सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले
अधिकारियों एवं कर्मचारियों को
सम्मानित भी किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर
जिला शिक्षा अधिकारी मामराज रावत,
खंड शिक्षा अधिकारी पलवल दयानंद रावत,
प्राचार्य बलबीर सिंह,
डीपीई राजबीर सिंह,
पीटीआई जसबीर सिंह,
दिनेश कुमार,
संपत सिंह शास्त्री,
संगीत अध्यापिका मोनिका व वंदना
सहित इंचार्ज अधिकारी एवं प्रतिभागी विद्यार्थी
उपस्थित रहे।
