ttt
Spread the love

विभिन्न जोनों में 126 पानी और 126 सीवर कनेक्शन के आवेदन

फरीदाबाद |
नगर निगम फरीदाबाद द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए
पानी एवं सीवर कनेक्शन नियमितीकरण शिविर
दिनांक 20 जनवरी 2026 को शहर के विभिन्न जोनों में आयोजित किए गए।

नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि
इन शिविरों के माध्यम से बड़ी संख्या में नागरिकों के
पानी और सीवर कनेक्शन को वैध (रेगुलर) करने की प्रक्रिया की जा रही है।


रजिस्टर्ड प्लंबरों से कराया जा रहा कनेक्शन कार्य

उन्होंने बताया कि—

  • नगर निगम द्वारा रजिस्टर्ड प्लंबरों के माध्यम से
    पानी और सीवर कनेक्शन का कार्य कराया जा रहा है।

  • शिविरों में नागरिकों को एक ही स्थान पर त्वरित व पारदर्शी सेवा दी जा रही है।


शिविरों में जोन-वार प्राप्त आवेदन विवरण

नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न शिविरों में निम्न कार्य संपन्न हुए—

🔹 एनआईटी जोन-1 व 2 (दयाल बाग)

  • पानी कनेक्शन: 25

  • सीवर कनेक्शन: 25

🔹 एनआईटी जोन-3 (वेद पब्लिक स्कूल, जे कॉलोनी)

  • पानी कनेक्शन: 47

  • सीवर कनेक्शन: 47

🔹 ओल्ड फरीदाबाद जोन-1 (कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-19)

  • पानी कनेक्शन: 21

  • सीवर कनेक्शन: 21

🔹 ओल्ड फरीदाबाद जोन-2 (सूर्या नगर)

  • पानी कनेक्शन: 15

  • सीवर कनेक्शन: 15

🔹 बल्लभगढ़ जोन (गौंछी)

  • पानी कनेक्शन: 18

  • सीवर कनेक्शन: 18


कुल 252 आवेदन प्राप्त

इस प्रकार—

  • कुल पानी कनेक्शन आवेदन: 126

  • कुल सीवर कनेक्शन आवेदन: 126

नगर निगम द्वारा कुल 252 कनेक्शन आवेदन प्राप्त किए गए।


आगे भी लगाए जाएंगे नियमितीकरण शिविर

एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने बताया कि—

  • इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को
    सरल, पारदर्शी और समयबद्ध सेवाएं प्रदान करना है।

  • भविष्य में भी नागरिकों की सुविधा के लिए
    ऐसे नियमितीकरण शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *