Spread the love

स्वस्थ जीवनशैली और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से होगा भव्य आयोजन

फरीदाबाद | 21 जनवरी
लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और फिटनेस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से
एकॉर्ड अस्पताल
और एफटीसी (फरीदाबाद ट्राइथलॉन क्लब) के संयुक्त तत्वावधान में
1 फरवरी (रविवार) को एकॉर्ड फरीदाबाद हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

यह मैराथन सुबह 5 बजे से 9 बजे तक
सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल परिसर से प्रारंभ होगी।


पत्रकार वार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी

आयोजन को लेकर सेक्टर-12 स्थित सेंट्रल पार्क में आयोजित पत्रकार वार्ता में—

  • अस्पताल चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार

  • आर्थोपेडिक विभाग के चेयरमैन व आयोजन अध्यक्ष डॉ. युवराज कुमार

  • मैराथन के ब्रांड एंबेसडर रोहताश चौधरी

  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव

ने आयोजन से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की।


#ChooseFitnessOverSickness रखी गई इस वर्ष की थीम

आयोजन अध्यक्ष डॉ. युवराज कुमार ने बताया कि—

  • इस वर्ष मैराथन की थीम #ChooseFitnessOverSickness रखी गई है

  • इसका उद्देश्य समाज को सक्रिय जीवनशैली और नियमित व्यायाम के लिए प्रेरित करना है

  • फरीदाबाद के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर और देशभर से धावक भाग लेंगे


फिटनेस बीमारी से पहले जरूरी : डॉ. जितेंद्र कुमार

अस्पताल चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि—

“आज की तेज रफ्तार जिंदगी में लोग स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर रहे हैं, जबकि असली संपत्ति अच्छी सेहत ही है। यह मैराथन केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि बीमारी से पहले फिटनेस अपनाने का सामाजिक संदेश है।”

उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और परिवारों को एक मंच पर लाकर
स्वस्थ भारत की दिशा में मजबूत कदम साबित होगा।


खेल जीवन को अनुशासन और ऊर्जा देता है : विजय यादव

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव ने कहा कि—

  • खेल और फिटनेस जीवन में अनुशासन सिखाते हैं

  • युवा खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं

  • मैराथन जैसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लें


मैराथन की श्रेणियां और पुरस्कार

इस मैराथन में निम्न श्रेणियां रखी गई हैं—

  • 🏃 21 किमी – हाफ मैराथन

  • 🏃 10 किमी रन

  • 🏃 5 किमी फन रन

  • 🏃 3 किमी रन

विजेताओं को ₹1.5 लाख तक के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएंगी।


फिटनेस को जीवनशैली बनाएं : रोहताश चौधरी

ब्रांड एंबेसडर रोहताश चौधरी ने कहा कि—

“फिटनेस किसी एक दिन की आदत नहीं, बल्कि जीवनशैली होनी चाहिए। रोजाना व्यायाम अपनाकर ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।”


प्रतिभागियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं

डॉ. युवराज कुमार ने बताया कि—

  • मेडिकल टीम व एंबुलेंस की व्यवस्था

  • रिफ्रेशमेंट जोन

  • वॉलंटियर सपोर्ट

पूरी तरह सुनिश्चित की गई है।

📞 पंजीकरण जारी

इच्छुक प्रतिभागी 8826111846 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *