फरीदाबाद।
फरीदाबाद पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में साइबर थाना एनआईटी (NIT) की टीम ने टेलीग्राम टास्क के नाम पर 7,31,014 रुपये की ठगी करने के मामले में खाताधारक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिव्य प्रकाश, अंकित और अभिषेक कश्यप के रूप में हुई है।
इंस्टाग्राम लिंक से शुरू हुई ठगी की साजिश
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद निवासी एक महिला ने साइबर थाना एनआईटी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, इंस्टाग्राम चलाते समय महिला को एक लिंक दिखाई दिया। लिंक पर क्लिक करते ही वह पहले एक व्हाट्सएप ग्रुप और फिर एक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ गई।
टेलीग्राम ग्रुप में महिला को रेस्टोरेंट रिव्यू के नाम पर ऑनलाइन टास्क करने और पैसे कमाने का लालच दिया गया। शुरुआत में छोटे टास्क देकर उसके खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए, जिससे उसका विश्वास जीत लिया गया।
पेड टास्क के नाम पर लाखों रुपये की ठगी
विश्वास में लेने के बाद आरोपियों ने महिला को पेड टास्क करने के लिए कहा। लालच में आकर शिकायतकर्ता ने आरोपियों द्वारा बताए गए बैंक खातों में अलग-अलग समय पर कुल 7,31,014 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब महिला ने अपनी राशि वापस मांगी, तो आरोपियों ने उसके मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया।
इस पर पीड़िता ने साइबर थाना एनआईटी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
खाताधारक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
जांच के दौरान साइबर थाना एनआईटी की टीम ने मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अंकित इस ठगी के मामले में खाताधारक है, जिसने अपना बैंक खाता और एटीएम कार्ड अपने दोस्त दिव्य प्रकाश को दे रखा था।
कैसे किया जाता था ठगी की रकम का लेन-देन
पुलिस के अनुसार, खाते में आने वाली ठगी की रकम को एटीएम कार्ड के माध्यम से निकालकर दिव्य प्रकाश आरोपी अभिषेक को देता था। आरोपी अभिषेक ने यह बैंक खाता आगे साइबर ठगों को उपलब्ध करवा रखा था, जिसके जरिए ठगी की राशि डलवाई जाती थी।
शैक्षणिक रूप से पढ़े-लिखे हैं आरोपी
पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी अंकित और दिव्य प्रकाश बी.ए. पास हैं, जबकि आरोपी अभिषेक एम.कॉम पास है। तीनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस की अपील: ऑनलाइन लालच से रहें सतर्क
फरीदाबाद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर दिखने वाले टास्क, रिव्यू और जल्दी पैसा कमाने के झांसे में न आएं। किसी भी संदिग्ध लिंक, ग्रुप या कॉल से सतर्क रहें और ठगी की आशंका होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
निष्कर्ष
टेलीग्राम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए हो रही साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में सतर्कता और जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है। फरीदाबाद पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधियों के खिलाफ एक मजबूत संदेश है।
