डीसी आयुष सिन्हा ने जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों का लिया जायजा
फरीदाबाद | 24 जनवरी
77वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आज शनिवार को
सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड ग्राउंड में
फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया।
उपायुक्त आयुष सिन्हा
ने रिहर्सल के दौरान ध्वज फहराया, परेड का निरीक्षण किया
और मार्च पास्ट की सलामी ली।
26 जनवरी के सभी कार्यक्रम क्रमवार हुए आयोजित
फुल ड्रेस रिहर्सल में—
-
मार्च पास्ट
-
सांस्कृतिक कार्यक्रम
-
मंचीय संचालन
-
सुरक्षा एवं प्रशासनिक व्यवस्थाएं
26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों के अनुसार
क्रमबद्ध रूप से आयोजित की गईं।
डीसी आयुष सिन्हा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को
समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए
आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
गणतंत्र दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव होंगी मुख्य अतिथि
उपायुक्त आयुष सिन्हा ने जानकारी दी कि—
-
26 जनवरी 2026 को
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में
आरती राव,
स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी -
वे समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी
-
इसके पश्चात परेड निरीक्षण व
जनसमूह को संबोधित करेंगी
बड़खल (एनआईटी) में भी 77वें गणतंत्र दिवस की रिहर्सल संपन्न
एसडीएम त्रिलोक चंद ने दशहरा ग्राउंड में लिया व्यवस्थाओं का जायजा
फरीदाबाद | 24 जनवरी
77वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के तहत
बड़खल (एनआईटी) स्थित दशहरा ग्राउंड में
गणतंत्र दिवस रिहर्सल सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
रिहर्सल के दौरान
उप-मंडल अधिकारी त्रिलोक चंद
ने ध्वज फहराया और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
सुरक्षा, परेड और मंचीय व्यवस्थाओं की समीक्षा
एसडीएम त्रिलोक चंद ने—
-
सुरक्षा व्यवस्था
-
परेड अभ्यास
-
सांस्कृतिक कार्यक्रम
-
मंच व दर्शक दीर्घा की व्यवस्था
का बारीकी से निरीक्षण किया
और अधिकारियों को निर्देश दिए कि—
“गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व का आयोजन
पूर्ण अनुशासन, गरिमा और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ
किया जाना चाहिए।”
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
रिहर्सल के दौरान—
-
राजकीय कन्या विद्यालय (एनआईटी)
-
स्काईलार्क ग्लोबल स्कूल
-
राजकीय कन्या विद्यालय, पाली
के विद्यार्थियों ने
देशभक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किए।
इन प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को
राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।
सभी विभागों का रहा समन्वय
रिहर्सल के दौरान—
-
जिला प्रशासन
-
पुलिस प्रशासन
-
शिक्षा विभाग
-
नगर निगम
-
स्वास्थ्य विभाग
सहित सभी संबंधित विभागों की टीमें उपस्थित रहीं
और आपसी समन्वय के साथ
अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।
