संवाददाता – Ambika Prasad Ojha (Journalist)
पलवल, 25 जनवरी।
मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है और इसका प्रयोग करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। यह बात उप निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश प्रीति रावत ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि मजबूत और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सभी नागरिकों को निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए।
नगराधीश प्रीति रावत रविवार को पलवल स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में “माई इंडिया माई वोट” थीम पर आयोजित 16वें जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई।
मतदान अधिकार के साथ नागरिक दायित्व भी
नगराधीश प्रीति रावत ने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है, जिसे मतदान के माध्यम से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म, जाति, भाषा और निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर मतदान करना लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। हर मतदाता की भागीदारी से ही लोकतांत्रिक व्यवस्था सशक्त बनती है और देश के विकास को गति मिलती है।
उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण नागरिक दायित्व भी है। हमें अपने इस अधिकार का प्रयोग समझदारी और विवेक के साथ करना चाहिए, ताकि सही और योग्य प्रतिनिधि का चयन हो सके।
मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील
नगराधीश ने कहा कि प्रजातंत्र में प्रत्येक वोट का महत्व है। सभी पात्र नागरिकों को निर्धारित आयु पूरी होने पर अपना वोट अवश्य बनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं और देश की प्रगति में योगदान दें।
उन्होंने बताया कि जिन पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं, वे फॉर्म नंबर-6 भरकर रंगीन फोटो, जन्म तिथि और निवास प्रमाण पत्र के साथ अपने संबंधित बीएलओ या जिला निर्वाचन कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के तहत महाविद्यालय एवं विद्यालय स्तर पर निबंध लेखन, भाषण, पेंटिंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज प्रधानाचार्य दिलबाग सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी मामराज रावत, चुनाव कार्यालय से सहायक अनिल कुमार सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
