संवाददाता – Divyanshu Ojha (Journalist)
फरीदाबाद: जिले में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने व्हाट्सएप के जरिए की गई वित्तीय धोखाधड़ी के एक मामले में खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नवीन (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के शेखपुरा जिले का निवासी है। पुलिस ने उसे दिल्ली से हिरासत में लिया।
शिकायत का विवरण
पुलिस के अनुसार, साइबर थाना बल्लभगढ़ में दर्ज शिकायत में दिल्ली के सेक्टर-6 निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह फरीदाबाद के सेक्टर-4 स्थित एक निजी कंपनी में चीफ फाइनेंसर के पद पर कार्यरत है।
-
05 अप्रैल को उसे कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के नंबर से 1,79,546 रुपये ट्रांसफर करने का संदेश मिला।
-
09 अप्रैल को उसी नंबर से 5,86,250 रुपये भेजने का एक और संदेश प्राप्त हुआ।
दोनों बार संदेश में बताए गए खातों में रकम ट्रांसफर कर दी गई।
कैसे हुआ खुलासा
11 अप्रैल को जब कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने खाते की जांच की, तो पता चला कि:
-
5,86,250 रुपये “सुशांत” नामक व्यक्ति के खाते में
-
1,78,546 रुपये “राहुल ट्रेडिंग” के खाते में भेजे गए हैं।
जब अकाउंटेंट ने मैनेजिंग डायरेक्टर को भुगतान संबंधी संदेश दिखाए, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी भी तरह का भुगतान संदेश नहीं भेजा था। इसके बाद साइबर धोखाधड़ी की आशंका पर मामला दर्ज किया गया।
जांच में क्या सामने आया
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नवीन ने अमन से बैंक खाता लेकर आगे ठगों को उपलब्ध कराया था। इस मामले में राहुल (खाताधारक) और अमन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। नवीन दिल्ली मेट्रो में Customer Relation Assistant (CRA) के पद पर कार्यरत बताया गया है। अब तक इस प्रकरण में कुल छह आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी नवीन को माननीय अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि पूरे नेटवर्क और धन के लेनदेन की कड़ियों की जांच की जा सके।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी वित्तीय लेनदेन से पहले संदेश भेजने वाले की पहचान की पुष्टि अवश्य करें और संदेह होने पर तुरंत साइबर पुलिस से संपर्क करें।
