gsd
Spread the love

गणतंत्र दिवस: देशभक्ति, एकता और सामाजिक समर्पण का उत्सव

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फरीदाबाद में फ्रैन्ड्स सोशल वर्कर्स एसोसिएशन (पंजीकृत) द्वारा एक भव्य, उत्साहपूर्ण और देशभक्ति से ओत-प्रोत समारोह का आयोजन किया गया। मार्केट नंबर-5 स्थित एसोसिएशन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में समाजसेवा, राष्ट्रीय एकता और देशप्रेम की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारी, सदस्य, स्थानीय नागरिक, बच्चे और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। पूरे परिसर को राष्ट्रीय ध्वज और देशभक्ति के संदेशों से सजाया गया था।


ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत

समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसमें संस्था के प्रधान गुलशन सहगल, महासचिव मुकेश मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष संदीप गेरा, वरिष्ठ उपप्रधान नवजीवन गौसांई, उपप्रधान बंसीलाल कुकरेजा सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।

ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने अनुशासन और सम्मान के साथ सहभागिता की। इसके बाद देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।


अतिथियों का सम्मान और सहभागिता

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनेश अदलखा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद जसवंत सिंह गुलशन बगा उपस्थित रहे। एसोसिएशन की ओर से दोनों अतिथियों का माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर संस्था के अनेक वरिष्ठ सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनकी सहभागिता ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।


बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

गणतंत्र दिवस समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। देशभक्ति गीतों, कविताओं और लघु प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम, राष्ट्रीय एकता और देशप्रेम की भावना को प्रभावशाली ढंग से मंच पर प्रस्तुत किया।

इन प्रस्तुतियों को दर्शकों ने तालियों के साथ सराहा, जिससे बच्चों का उत्साह और आत्मविश्वास और बढ़ा।


देशभक्ति गीतों पर झूमे विधायक और पदाधिकारी

कार्यक्रम का सबसे उत्साहपूर्ण क्षण तब देखने को मिला जब विधायक धनेश अदलखा, एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ देशभक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए। इस दृश्य ने कार्यक्रम को और अधिक जीवंत बना दिया और उपस्थित लोगों में जोश और उमंग का संचार किया।

यह क्षण इस बात का प्रतीक रहा कि राष्ट्रीय पर्व केवल औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि जनसहभागिता और सामूहिक उत्साह का उत्सव भी है।


शहीदों के बलिदान को किया गया स्मरण

अपने संबोधन में विधायक धनेश अदलखा ने देश को आज़ाद कराने वाले महान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, भगवती चरण वोहरा, बी.के. दत्त, राम प्रसाद बिस्मिल और उधम सिंह जैसे अनेक वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि देश की आज़ादी और लोकतंत्र इन्हीं बलिदानों की देन है।

उन्होंने कहा कि युवाओं को इन महान सेनानियों से प्रेरणा लेकर देश और समाज की सेवा में आगे आना चाहिए।


संस्था के सामाजिक कार्यों की सराहना

विधायक ने फ्रैन्ड्स सोशल वर्कर्स एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री ए.सी. चौधरी द्वारा स्थापित यह संस्था समाज के जरूरतमंद वर्गों के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही है।


संस्था पदाधिकारियों का संदेश

संस्था के प्रधान गुलशन सहगल और महासचिव मुकेश मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि फ्रैन्ड्स सोशल वर्कर्स एसोसिएशन समाज और राष्ट्र के प्रति पूरी निष्ठा से समर्पित है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस शहीदों को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का दिन है।

कोषाध्यक्ष संदीप गेरा तथा उपप्रधान सुरेंद्र सिंह और बंसीलाल कुकरेजा ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हर नागरिक को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह अपने जीवन में देशहित को सर्वोपरि रखे।


देशभक्ति और सेवा भावना का संचार

समारोह के दौरान पूरे वातावरण में देशभक्ति, अनुशासन और सामाजिक सेवा की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी। कार्यक्रम ने न केवल उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय मूल्यों से जोड़ा, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का भी संदेश दिया।


निष्कर्ष

फरीदाबाद में फ्रैन्ड्स सोशल वर्कर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 77वें गणतंत्र दिवस का यह समारोह देशभक्ति, सामाजिक समर्पण और जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। विधायक धनेश अदलखा की सहभागिता, बच्चों की प्रस्तुतियां और संस्था के सदस्यों का उत्साह इस आयोजन को यादगार बना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Us

फरीदाबाद दर्शन एक स्वतंत्र हिंदी समाचार पोर्टल है, जो फरीदाबाद व आसपास के क्षेत्रों की ताज़ा, सत्य और निष्पक्ष खबरें पाठकों तक पहुँचाता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय समाचारों को विश्वसनीय और जिम्मेदार तरीके से प्रस्तुत करना है।

Contact

📍 Faridabad, Haryana
📧 Email: dishuojha707@gmail.com
📞 Phone: +91 9891990785, +91 9540702609

© 2026 Faridabad Darshan — All Copyrights Reserved
Made with ❤️ by Divyanshu Ojha (Journalist)