अब बिजली बिल की चिंता खत्म!
फरीदाबाद। एसडीओ (ओपी) वेस्ट, डीएचबीवीएन फरीदाबाद, सेक्टर-19, ए.वी.एन. स्कूल के पास भारत सरकार एवं हरियाणा राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत घर की छत पर सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाकर बिजली बिल से बड़ी राहत प्राप्त की जा सकती है। इसके अंतर्गत रू0 1,80,000/- तक की वार्षिक आय वाले लाभार्थियों को 3 किलोवाटतक के सोलर पैनल पर रू78,000/- की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। अंत्योदय परिवारों के लिए 2 किलोवाट के सोलर संयंत्र पर रू0 50,000/- की अतिरिक्त सब्सिडी हरियाणा राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत पात्र उपभोक्ता
-प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते हैं।
-बिजली बिल में भारी कमी आएगी।
-स्वच्छ, सस्ती एवं हरित ऊर्जा को अपनाने का अवसर मिलेगा।
एसडीओ (ओपी) वेस्ट ने सभी पात्र उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस योजना का अधिकतम लाभ जल्द से जल्द उठा कर कल की ऊर्जा का बचाएं।
