Spread the love

 

लोगों में दिखा उत्साह, हुआ योगमय वातावरण

 

फरीदाबाद, 21 जून | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर फरीदाबाद के NIT रोज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक धनेश अदलखा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और उपस्थितजनों को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं।

अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि योग एक अमूल्य भारतीय धरोहर है, जो जीवन के हर क्षेत्र में संतुलन और ऊर्जा लाता है। प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से आज योग विश्व मंच पर है और हम सबका कर्तव्य है कि इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, युवाओं, विद्यार्थियों, महिला समूहों और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग प्रशिक्षकों ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम सिखाए और सभी ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।

उपस्थित प्रमुख अतिथि एवं प्रतिभागी: स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता, पार्षदगण, समाजसेवी, महिला मोर्चा सदस्य, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि, योग शिक्षक व प्रशिक्षक, आयुष विभाग के डॉक्टर, युवा एवं बुजुर्ग नागरिक।

विधायक ने मौके पर योग शिक्षकों को सम्मानित किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और योग को दैनिक जीवन में अपनाने के संकल्प के साथ हुआ।

इस दौरान कार्यक्रम में एसडीएम बड़खल श्री त्रिलोक चंद, तहसीलदार बड़खल नेहा, पूर्व महापौर श्रीमती सुमन बाला, सरदार जसवंत सिंह, जगत फगना, पार्षद हरिकृष्ण गिरोटी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति रोज गार्डन (नाहर सिंह स्टेडियम के सामने) में उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *