45 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
फरीदाबाद, 12 नवम्बर। भारत रत्न महामना पं.मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि पर आज मदन मोहन मालवीय जनकल्याण ट्रस्ट के सैक्टर-70 स्थित कार्यालय पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभांरभ ट्रस्ट के संस्थापक पं. प्रीतम सिंह ने किया। शिविर का रोटरी क्लब सैन्ट्रल युवा शक्ति फरीदाबाद, सिविल अस्पताल फरीदाबाद एवं पंं. मदन मोहन मालवीय जन कल्याण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमें 45 रक्तवीरों ने बढ़-चढक़र रक्तदान किया।
ट्रस्ट के संस्थापक पं. प्रीतम सिंह ने बताया कि इस रक्त का उपयोग थैलेसीमिया रोग से ग्रस्त बच्चों के अलावा गर्भवती महिलाओं, सडक़ दुर्घटना में घायल लोगों तथा बीमार मरीजों के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की स्थापना के बाद यह तीसरा रक्तदान शिविर है। जिसके लिए उनका ट्रस्ट सभी रक्तवीरों का आभार व्यक्त करता है।
इस अवसर पर शिविर में सबसे पहले रक्तदान करने पहुंचे ज्ञानप्रकाश शर्मा ने बताया कि वह अक्सर कई बार जरूरतमंदों के लिए विभिन्न अस्पतालों में रक्तदान कर चुके है आज वह पं. मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान करके खुद को गौरवंतित महसूस कर रहे है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान सुरेश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी शर्मा, कमल शास्त्री, लोकेश शर्मा, चौ. टेकचंद, सुरेन्द्र नट नागर, लखन सिंह, बृजमोहन शर्मा एडवोकेट, मनीष वत्स, ज्ञान प्रकाश शर्मा, ओमदत्त कौशिक एडवोकेट, संतराम शर्मा एडवोकेट, सचिन पाराशर एडवोकेट, प्रवीन तेवतिया एडवोकेट, शिव कुमार पाराशर एडवोकेट, ऋषिपाल एडवोकेट, रविन्द्र यादव, रवि, सुखराम शर्मा के अलावा रोटरी क्लब की ओर से प्रधान गौरव जैन, सचिव विकास जैन व उनकी समस्त टीम मौजूद रही।






