फरीदाबाद। ब्ल्यू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘संकल्प एक संगठित प्रयास’ बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। यह भव्य समारोह मुख्य अतिथि धनेश अदलखा, विधायक बडख़ल निर्वाचन क्षेत्र, तथा गेस्ट ऑफ ऑनर कर्मवीर भारती, काउंसलर वार्ड नंबर 18, के सानिध्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत दो महानुभूतियों स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेई जी व स्वर्गीय पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के अवसर पर माला अर्पण करने के साथ ही तुलसी पूजन के साथ हुआ। विद्यालय के डायरेक्टर रमेश दत्ता, संस्थापक प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन दत्ता व चेयरमैन ध्रुव दत्ता ने आए हुए गणमान्य अतिथियों का स्मृति चिन्ह दे कर व शॉल पहना कर स्वागत किया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना द्वारा मां सरस्वती का आशीर्वाद लेकर समारोह की औपचारिक शुरुआत की गई। विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने शिक्षा, संस्कार और सामाजिक चेतना का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में मोबाइल एडिक्शन पर प्रभावशाली प्रस्तुति, नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा दिया गया संदेश ‘सेव जंगल’, ‘सेव वाटर’, ‘वी आर फैमिली’, देशभक्ति से ओतप्रोत कव्वाली, रंग-बिरंगा राजस्थानी नृत्य, ऊर्जावान योगा डांस, स्मृतियों को ताज़ा करता ‘ओल्ड इज़ गोल्ड’ डांस, फास्ट फूड एडिक्शन पर जागरूकता नृत्य, ‘सेव ट्री’, ‘राम आएंगे’ गीत पर भावनात्मक नृत्य प्रस्तुति, ‘वक्त की कसौटी’ तथा नारी आत्मसम्मान का सशक्त संदेश देती महाभारत से उद्धृत ‘द्रोपदी चीर-हरण’ की नृत्य प्रस्तुति और फिर कृष्ण कन्हैया को रिझाने के लिए एक भजन ‘श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी ” विशेष रूप से सराही गई।
समारोह के अंतिम चरण में पंजाबियों की शान—देशभक्ति से भरपूर भांगड़ा—ने दर्शकों में जोश भर दिया। कार्यक्रम का समापन ‘वंदे मातरम्’ राष्ट्रीय गीत पर सभी कलाकारों के सामूहिक नृत्य के साथ हुआ, जिसने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
इन सभी प्रस्तुतियों के बीच कुमारी पलक मोहन की भावपूर्ण प्रस्तुति ‘मोहे रंग दे लाल नंद के लाल’ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और लंबे समय तक तालियों की गूंज बनी रही।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नलिनी मोहन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करने का सशक्त माध्यम हैं। वार्षिकोत्सव ‘संकल्प एक संगठित प्रयास’ ने यह सिद्ध कर दिया कि संगठित प्रयासों से ही उज्ज्वल भविष्य का निर्माण संभव है।







