अलग-अलग जॉन में कैंप के लिए निर्धारित की गई जगह और तिथि, नगर वासी उठाएं निगम के कैंपों का लाभ
फरीदाबाद । नगर निगम उपभोक्ताओं को बेहतर एवं सुगम पानी व सीवर कनेक्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फरीदाबाद नगर निगम ने हरियाणा सरकार द्वारा नोटिफाई नई वाटर पॉलिसी से आमजन को लाभ देने का कार्य जारी है। जगह जगह कैंप लगाए गए हैं
निगम की अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने जानकारी दी कि नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के दिशा–निर्देश पर नई नीति का मुख्य उद्देश्य आमजन को बिना किसी परेशानी के तेज, पारदर्शी और सुविधाजनक तरीके से पानी व सीवर के नए कनेक्शन उपलब्ध कराना तथा अवैध कनेक्शनों को वैध करना है।
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में निगम ने निर्धारित दस्तावेज़ एवं शुल्क के माध्यम से नया कनेक्शन तथा अवैध कनेक्शनों को वैध करने की प्रक्रिया को सरल बनाकर जनता को राहत प्रदान की है।
पानी व सीवर कनेक्शन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :
रजिस्ट्री,ट्रांसफर लेटर,अलॉटमेंट लेटर,जीटीपी/ओएसडी, रजिस्टर्ड वसीयत या कोर्ट की डिक्री,
बैंक की पासबुक, वोटर आईडी कार्ड
या कोई अन्य वैध दस्तावेज़
निर्धारित शुल्क
वाटर कनेक्शन शुल्क : 1000 रुपये
,सीवर कनेक्शन शुल्क : 500 रुपये
मीटर टेस्टिंग/रिजीडेंस शुल्क – 100 रुपये,कॉमर्शियल : 200 रुपये
पानी का मीटर अनिवार्य होगा, जिसे उपभोक्ता द्वारा अपने खर्चे पर लगवाना होगा।
इसके अलावा आमजन के आर्थिक बोझ में राहत देते हुए रोड कट चार्जेस भी माफ किए गए हैं।
नगर निगम ने सभी जोन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पानी एवं सीवर कनेक्शन से संबंधित किसी भी नागरिक को किसी प्रकार की परेशानी न हो और आवेदन प्रक्रिया को तेज, पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए।
पानी एवं सीवर कनेक्शन को नियमित करने हेतु विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे
नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के दिशा-निर्देशानुसार फरीदाबाद के विभिन्न जोन में अनधिकृत पानी एवं सीवर कनेक्शन को नियमित करने एवं नए कनेक्शन लेने के लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।
इन कैंपों के माध्यम से नागरिक अपने पानी एवं सीवर कनेक्शन को वैध करवा सकेंगे तथा संबंधित दस्तावेजों की जांच भी यहीं पर की जाएगी।
इन कैंपों में संबंधित ज़ोन के जेई, पटवारी, फिटर, क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य निगम अधिकारी मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
निगम द्वारा लगाए जाने वाले
कैंपों का विवरण (तिथि अनुसार):
ओल्ड जॉन-1
स्थान: वार्ड ऑफिस MCF, सेक्टर-7 बिल ब्रांच
23 दिसंबर 2025,
स्थान: कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-11 मार्किट,
तिथि: 24–26 दिसंबर 2025
—
बल्लभगढ़ जॉन-II
जॉन 1- स्थान: भीम भाग कम्युनिटी सेंटर, आदर्श नगर 23 दिसंबर 2025,
स्थान: बूस्टिंग स्टेशन सेक्टर-3, तिगांव रोड
तिथि: 24–25 दिसंबर 2025
जॉन 1- स्थान: हरि विहार, डिस्पेंसरी बालाजी कॉलेज रोड
तिथि: 26–27 दिसंबर 2025
—
एनआईटी ज़ोन-II
स्थान: फ्रेंड सोशल वर्कर एसोसिएशन मार्केट NIT-5
तिथि: 24–25 दिसंबर 2025
स्थान: कलगी दार गुरुद्वारा ब्लॉक-C, एसजीएम नगर
तिथि: 26–27 दिसंबर 2025,
–
एनआईटी ज़ोन-I
स्थान: एनएच-1 ब्लॉक, हनुमान मंदिर NIT
23 दिसंबर 2025
नगर निगम की अपील है कि जिन भी उपभोक्ताओं के कनेक्शन अनधिकृत हैं, वे अपने क्षेत्र अनुसार दिए गए कैंप में पहुंचकर प्रक्रिया पूरी करें और अपने पानी एवं सीवर कनेक्शन को नियमित करवाएं।
क्योंकि यह पॉलिसी सीमित समय के लिए लागू है।
अन्यथा, अवैध कनेक्शन धारकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई एवं जुर्माना लगाया जाएगा।







