Spread the love

 

 

फरीदाबाद  नवंबर । ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट एवं विभाग प्रमुख डॉ. सनी जैन ने लोगों को कैंसर के बढ़ते खतरे, शुरुआती लक्षण व बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, मरीजों और उनके परिजनों ने भाग लिया। डॉ. जैन ने बताया कि बदलती जीवनशैली, प्रदूषण, मिलावटी खान-पान और तनावपूर्ण दिनचर्या के चलते हर महीने अस्पताल में 5 से 7 नए कैंसर के मरीज सामने आ रहे हैं, जिनमें महिलाओं में स्तन कैंसर और पुरुषों में लंग व मुँह का कैंसर तेजी से बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कैंसर का शुरुआती पता चल जाए तो इलाज की सफलता दर 80 से 90 प्रतिशत तक रहती है, लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी और लक्षणों को नजरअंदाज करने की आदत के कारण अधिकतर मामले देर से पहचान में आते हैं। शरीर में किसी भी प्रकार की गांठ, लगातार बुखार, वजन का कम होना, घाव का लंबे समय तक न भरना, निगलने में परेशानी, अनियमित ब्लीडिंग जैसे संकेतों को हल्के में नहीं लेना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए।
उन्होंने लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच, धूम्रपान-शराब से दूरी, प्रोटीन और हरी सब्जियों से भरपूर संतुलित भोजन, योग, व्यायाम और तनाव मुक्त जीवन शैली अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में अस्पताल की टीम ने फ्री काउंसलिंग और स्क्रीनिंग कैंप लगाने की भी घोषणा की, जिससे अधिक से अधिक लोगों को समय पर जांच और उपचार में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *