Spread the love

 

– गुरुवार को रात 8:00 से 8:15 तक ब्लैक आउट को सफल बनाने में दें सहयोग

 

फरीदाबाद, 28 मई।
जिला उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बताया कि 29 मई गुरुवार को आपदा प्रबंधन और राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में आज फरीदाबाद जिला में “ऑपरेशन शील्ड” के अंतर्गत एक चिन्हित सैन्य क्षेत्र में व्यापक सिविल डिफेंस की एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा। यह अभ्यास शाम 5:00 बजे सेक्टर-12 स्थित मिनी सचिवालय में होगा। डीसी विक्रम सिंह ने इस संदर्भ में आज विभागीय अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में प्रशासनिक तैयारियों का मूल्यांकन करना और नागरिकों को जागरूक करना है। ड्रिल के दौरान, विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों का अनुकरण किया जाएगा।

आज गुरुवार रात 8:00 बजे से 8.15 बजे तक रहेगा ब्लैकऑउट
डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि एक्सरसाइज के हिस्से के रूप में आज रात्रि 8:00 से 8:15 बजे तक पूरे जिले में ब्लैकआउट (पूर्ण प्रकाश बंद) रखा गया है। इसका उद्देश्य नागरिकों को युद्धकालीन जैसी आपात स्थिति के प्रति सजग करना है। डीसी ने नागरिकों से अपील की है कि यह अभ्यास आपकी सुरक्षा के लिए किया जा रहा है। कृपया रात्रि 8:00 से 8:15 बजे तक सभी बाहरी और आंतरिक लाइटें बंद रखें, मोबाइल फ्लैशलाइट या किसी अन्य प्रकार के प्रकाश का उपयोग न करें, और पूरी तरह से सतर्क रहते हुए प्रशासन का सहयोग करें।

डीसी विक्रम सिंह ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट अभ्यास में सक्रिय रूप से भाग लें और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। यह अभ्यास हमारी सामूहिक सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक में जिला प्रशासन, सिविल डिफेंस, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन सेवा, और अन्य संबद्ध एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *