
फरीदाबाद, 25 जुलाई। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आयोजित आगामी सीईटी (ग्रुप-सी) परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बाहरी जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए 5 प्रमुख पिकअप प्वॉइंट्स से लगभग 470 शटल बसों की व्यवस्था की गई है। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने आज स्वयं इन पिकअप प्वॉइंट्स का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीसी विक्रम सिंह ने एनआईटी फरीदाबाद दशहरा ग्राउंड और बल्लभगढ़ बस स्टैंड का जायजा लिया। इसी कड़ी में डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बल्लभगढ़ बस स्टैंड सहित सभी प्रमुख स्थलों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर लगने वाली अस्थाई दुकानें या तो परीक्षा के समय से पहले या बाद में संचालित हों अथवा परीक्षा की अवधि में पूर्ण रूप से बंद रहें, ताकि वहां भीड़भाड़ से बचा जा सके और यातायात व्यवस्था बनी रहे।
इसके साथ ही डीसी ने आमजन से भी अपील की है कि दिनांक 26 और 27 जुलाई को यदि अत्यंत आवश्यक न हो, तो किसी भी प्रकार की यात्रा से बचें, ताकि परीक्षार्थियों को निर्बाध और सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध हो सके। उन्होंने सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु पूरी तरह से सतर्क और प्रतिबद्ध है।