Spread the love

 

 

फरीदाबाद| पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता के आदेश व डीसीपी ट्रैफिक के निर्देश पर एसीपी ट्रैफिक के मार्गदर्शन में फ़रीदाबाद ट्रैफिक पुलिस हमेशा निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों को निभाती है तो साथ ही अपनी जिम्मेदारी, सतर्कता और जनसेवा भावना का परिचय भी देती रहती है। जल भराव के दौरान गाड़ियों के धक्के लगाने हो या गड्ढे भरने हो या किसी का खोया हुआ सामान वापस लौटना हो । आज भी एक ऐशा दी उदाहरण देखने को मिला,, राजस्थान निवासी एक व्यक्ति को उसका खोया हुआ सामान लौटाकर सराहनीय कार्य किया ।

राजस्थान निवासी राधेश्याम, जो फ़रीदाबाद सेक्टर-11 में अपने भाई मंगतराम के पास आए हुए थे, सोहना टी-पॉइंट पर स्थित ऑटो स्टैंड पर अपना बैग भूल गए थे। बैग में एक मोबाइल फोन और अन्य निजी वस्तुएं थीं।

ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को यह बैग दिखाई दिया। अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए उन्होंने इसकी सूचना तत्काल सब इंस्पेक्टर राजेश Zo 7 को दी। बैग किसका है यह पता करने के लिए बैग को खोला जिसमें एक मोबाइल मिला। सब-इंस्पेक्टर राजेश ने मोबाइल फोन की सहायता से उसमें दर्ज संपर्क नंबरों के माध्यम से संबंधित व्यक्ति से संपर्क स्थापित किया।

संपर्क के बाद, राधेश्याम के भाई मंगतराम ट्रैफिक बूथ पर पहुंचे। पहचान सत्यापित करने के पश्चात् उन्हें उनका सामान पूर्णतः सुरक्षित अवस्था में सौंप दिया गया।

सामान मिलने पर मंगतराम अत्यंत भावुक हो उठे और उन्होंने फ़रीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा,
“जब जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिसकर्मी ऐसे हों, तो भरोसा और भी मजबूत हो जाता है।”

फ़रीदाबाद ट्रैफिक पुलिस न केवल ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रही है, बल्कि नागरिकों की मदद और विश्वास को बनाए रखने में गंभीरता से निभा रही है। एक छोटी-सी जिम्मेदार पहल किसी की बड़ी परेशानी को राहत में बदल सकती है।

एसीपी ट्रैफिक ने होमगार्ड और ZO को शाबाशी दी ।ट्रैफिक पुलिस की सकारात्मक छवि को मजबूत करता है, बल्कि जनता और पुलिस के बीच भरोसे को भी गहरा करता है।

फ़रीदाबाद ट्रैफिक पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और सहयोग के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। पुलिस सहायता के लिए डायल करें 112 बस एक कॉल दूर तैयार है हम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *