Spread the love

 

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण संदेश के साथ जनजागृति का किया आह्वान

 

फरीदाबाद, 20 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और समाज में वृक्षारोपण के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज ऐतमादपुर बाईपास रोड पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्वयं त्रिवेणी के पौधों को लगाकर कर पर्यावरण संरक्षण का महत्त्वपूर्ण सन्देश दिया।

अपने संबोधन में केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री ने कहा कि “माँ” के प्रति श्रद्धा और पर्यावरण संरक्षण की भावना को जोड़ने वाला यह राष्ट्रीय अभियान अत्यंत प्रेरणादायक है। प्रत्येक नागरिक को अपनी माँ के सम्मान में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, जिससे प्रकृति और भावनाओं के बीच एक मजबूत संबंध स्थापित हो सके। उन्होंने सभी देशवासियों से इस राष्ट्रीय मुहिम को जन-आंदोलन का रूप देने का आह्वान करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इससे जुड़ने का आग्रह किया और अन्य लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करने की अपील भी की। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप स्वयं भी पौधे लगाए और समाज के अन्य लोगों को भी इस महत्वपूर्ण कार्य से जुड़ने का आह्वान करे।

उन्होंने पौधों की नियमित देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रकृति के प्रति हमारी कृतज्ञता और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। पेड़ लगाना केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक दीर्घकालिक ज़िम्मेदारी है। यदि हर व्यक्ति एक पौधा लगाए और उसकी सेवा करे, तो आने वाले वर्षों में हमारा देश प्रदूषण रहित होगा, साथ ही साथ हरित क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण उदाहरण
बन सकता है। इस प्रकार के प्रयास न केवल पर्यावरण की रक्षा करते हैं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी समाज को जोड़ते हैं।

इस अवसर पर एचएसवीपी प्रशासक फरीदाबाद अनुपमा अंजलि, अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद सतबीर मान, एचएसवीपी फरीदाबाद के एस्टेट ऑफिसर नवीन कुमार सहित अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को दोहराते हुए पौध रोपण पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *