
-खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कार्यकर्ताओं व आमजन संग सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’
-‘मन की बात’ कार्यक्रम पूरे देशवासियों को देता है नई प्रेरणा और ऊर्जा, बोले खेल मंत्री गौरव गौतम
– पलवल को स्वच्छता और सुंदरता के मामले में देश का नंबर वन जिला बनाने के लिए मांगा जन सहयोग
पलवल, 29 जून। हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को बसंत विहार में ज्ञानदीप स्कूल में पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजन से साथ भारत देश के प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 123 वें संस्करण को सुना। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने इस दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है और पूरी दुनिया में भारत की सफलता की चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ केवल सरकार का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह पूरे देश और जनता का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और दुनिया के कोने-कोने से प्रेरणादायक बातें साझा करते हैं, जो सभी को उत्साहित और प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि वे हर महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम अवश्य सुनते हैं, जिससे उन्हें प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ सुनने के लिए हर किसी में उत्साह रहता है। उन्होंने कहा कि पलवल के लोग यदि समाज हित में अच्छा कार्य करें और किसी के लिए प्रेरणा बने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पलवल जिला के लोगों की चर्चा भी अवश्य करेंगे। उन्होंने पलवल जिला के लोगों से पलवल को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाने में सहयोग का आह्वान करते हुए पलवल को स्वच्छता और सुंदरता के मामले में देश का नंबर वन जिला बनाने के लिए आगे आने की बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों पर अपने प्रेरणादायी विचार रखे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक देश बनेगा विकसित और आत्मनिर्भर : खेल राज्य मंत्री
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश भारत ‘विकसित भारत’ की दिशा में आगे बढ़ रहा है। विकसित और आत्मनिर्भर भारत विजन देश की आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक भारत देश को आत्मनिर्भर और समृद्ध अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए सरकार का दूरदर्शी विजन है। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास, तकनीकी उन्नयन, बुनियादी ढांचे का विकास, सामाजिक सशक्तिकरण और स्थिरता इस कार्यक्रम के मानदंड हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि हम सभी के सामूहिक प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा भारत 2047 तक अवश्य ही विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनेगा।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, जयनारायण शर्मा, मास्टर बिजेंद्र शर्मा, आरडब्ल्यूए प्रधान चौधरी डालचंद, चौधरी कर्ण सिंह पीलवान, चौधरी रूपचंद, पंडित शिवदयाल शर्मा, चौधरी गजराज चौहान, बच्चू सिंह, भूदेव गौतम, सूबेदार चरण सिंह, श्याम दत्त, विजन रावत, प्रेम भारद्वाज, बिजेंद्र मास्टर देवली, जयभगवान शर्मा, विजय शर्मा, कुबेरदत्त गौतम सहित पार्टी कार्यकर्ता, गणमान्य व्यक्ति और आमजन मौजूद रहे।