
फरीदाबाद | मंगलवार को फरीदाबाद के प्रसिद्ध उद्योगपति और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े अरुण बजाज ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सेक्टर -24 स्थित प्लॉट नंबर – 170 में एक पौधा लगाकर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान आगे बढ़ाते हुए अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके बड़े भाई उद्योगपति राजकुमार बजाज ,उनके बेटे सौरभ बजाज , नरेश बजाज और मयंक बजाज विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर परिवार के सभी सदस्यों ने आवला और आड़ू का पेड़ लगाया। अरुण बजाज ने पौधरोपण करने के बाद कहा की देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने प्रत्येक देशवासी से अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की मार्मिक अपील की थी। यह अभियान आज भी जारी है पिछले साल की तरह ही इस साल मानसून में भी सभी लोग इस अभियान को आगे ले जा रहे है। अपनी मां के प्रति अपने सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में पौधे रोपित करने से और कोई बड़ा काम नहीं हो सकता है। अरुण बजाज ने कहा की आज वन महोत्सव भी है फरीदाबाद के लिए स्वच्छ वातावरण और स्वच्छ हवा बेहद जरुरी है। पौधारोपण पर्यावरण को सुरक्षित और सुखद बनाने के लिए महत्वपूर्ण है.पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए।
राजकुमार बजाज ने कहा की पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि पेड़-पौधे पर्यावरण से अशुद्धियों को सोखकर हमें शुद्ध हवा देते हैं और जल चक्र को बनाए रखने में मदद करते हैं। यह ग्लोबल वार्मिंग को कम करने और प्राकृतिक आपदाओं से बचाने में भी सहायक होते हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए।