Spread the love

– आरोपी पर पहले भी नशा तस्करी के दो अन्य मुकदमे है दर्ज।

– थाना फिरोजपुर झिरका, जिला नूह मे एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत व्यापारिक मात्रा का मुकदमा दर्ज। 

 

*नूह/फरीदाबाद* हरियाणा सरकार द्वारा नशा मुक्त प्रदेश के संकल्प को साकार करने की दिशा में सफलता प्राप्त करते हुए ब्यूरो की फरीदाबाद यूनिट ने थाना फिरोजपुर झिरका एरिया से अवैध नशीले पदार्थ के कारोबार मे लिप्त एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। विदित है कि ब्यूरो प्रमुख/महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। विस्तृत जानकारी देते हुए फरीदाबाद यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुरी कुमार के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार के निर्देशन में उप निरिक्षक क़ीमती लाल अपनी टीम के साथ फिरोजपुर झिरका मे दिल्ली-अलवर रोड पर अम्बेडकर चौक के पास मौजूद था। तभी गुप्त सूचना मिली कि एक नशा तस्कर हीरो स्प्लेंडर बाइक पर अवैध नशीला पदार्थ की तस्करी कर रहा है। अगर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जाए तो आरोपी को काबू किया जा सकता है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रेड करके आरोपी को प्रतिबंधित नशीले पदार्थ कोडिंन कफ सिरप सहित काबू किया। आरोपी की पहचान तौफिक पुत्र शरीफ निवासी वार्ड नंबर 3 फिरोजपुर झिरका जिला नूह के रूप मे हुई। राजपत्रित अधिकारी को मोके पर बुलाकर तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से कुल 12 बोतले कोडिंन कफ सिरप बरामद हुआ। अतिरिक्त जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की तौफिक पर पहले से नशा तस्करी के दो मुकदमे दर्ज हैं और उसे पकड़ने के लिए पुलिस लंबे समय से प्रयासरत थी। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और उससे जुड़े अन्य तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना फिरोजपुर झिरका, जिला नूह में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत व्यापारिक मात्रा में नशीले पदार्थ रखने का मुकदमा दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आगे आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल मानस (NCBMANAS.GOV.IN) और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *