
– आरोपियों के खिलाफ थाना सदर तावडू, जिला नूह में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा किया दर्ज।
नूह/फरीदाबाद, 25 जुलाई 2025 | हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ जारी मुहिम को और तेज करते हुए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फरीदाबाद यूनिट ने एक और बड़ी सफलता प्राप्त की है। जिला नूह के तावडू थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव किरुरी के पास KMP एक्सप्रेसवे पर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 49.09 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹2 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जिसका उपयोग तस्करी में किया जा रहा था।
इस कार्रवाई को एनसीबी महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह द्वारा दिए गए स्पष्ट निर्देशों का हिस्सा बताया गया है, जिसके तहत प्रदेशभर में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। ब्यूरो का लक्ष्य है कि हरियाणा को एक ‘नशा मुक्त प्रदेश’ बनाया जाए।
एनसीबी फरीदाबाद यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक मनोज सांगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार के निर्देशन में की गई।
उन्होंने बताया की एनसीबी टीम सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में तावडू टोल टैक्स पर मौजूद थी, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दो युवक मोटरसाइकिल पर अवैध नशीला पदार्थ लेकर आ रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही टीम ने तत्काल योजना बनाकर रेड डाली और दोनों आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हबीब पुत्र जुम्मा और वारिस पुत्र वहिद, दोनों निवासी गांव खरखड़ी, जिला नूह के रूप में हुई है।
राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से कुल 49.09 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई। यह मात्रा एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत ‘मध्यम मात्रा’ की श्रेणी में आती है, जिसके तहत कड़ी कानूनी सजा का प्रावधान है।
एनसीबी टीम ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर तावडू, जिला नूह में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों तस्करों से पूछताछ जारी है और उनसे प्राप्त जानकारियों के आधार पर नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है।
एनसीबी की ओर से आमजन से अपील की गई है कि यदि उन्हें अपने क्षेत्र में कहीं भी नशीले पदार्थों की बिक्री, उपयोग या तस्करी की जानकारी मिलती है तो बिना किसी झिझक के निम्न माध्यमों राष्ट्रीय टोल-फ्री नंबर: 1933, हरियाणा एनसीबी हेल्पलाइन: 90508-91508 और ऑनलाइन शिकायत पोर्टल: www.ncbmanas.gov.in पर सूचना दें। ब्यूरो ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।