पलवल | पलवल डोनर्स क्लब ज्योति,पुंज ने एक मुटठी अनाज योजना के ,अन्तर्गत पलवल के आगरा चौक पर हलवा एवं चना प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब कें मुख्य संयोजक आर्यवीर लारयन विकास मित्तल , सह संयोजिका अल्पना मित्तल ,क्लब के वरिष्ठ सदस्य प्रमोद शर्मा एवं सीमा शर्मा ने किया। भण्डारा सुबह 9 बजे सें शुरू होकर लगभग 12 बजे तक चला और जिसमे लगभग 1000 जरूरतमन्दों ने प्रसाद ग्रहण किया। संयोजक विकास मित्तल ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति व्यर्थ खर्च करके जरुरतमंदो को मदद करके या निशुल्क खाना खिला कर भी पुण्य का भागी बन सकता है।प्रत्येक व्यक्ति को अपने विशेष दिन जैसे जन्मदिन, शादी की सालगिरह, किसी पूर्वज की पुण्यतिथि आदि को विशेष मनाने के लिए श्रद्धापूर्वक मन में पुर्ण विश्वास रखकर विद्वान, अतिथि, अपने माता पिता , आचार्य , जरूरतमंदों आदि की सेवा करनी चाहिए।समाज में इस तरह के कार्यक्रमों की जरूरत है, ताकि जो लोग विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहे हैं, उन्हें सहारा मिल सके।
अल्पना मित्तल , प्रमोद एवं सीमा शर्मा ने बताया कि पितृपक्ष में दषद दान का बडा महत्त्व हैं । कोई भी व्यक्ति अपने विशेष दिनों एवं अवसरों पर जरुरतमंदो को मदद करके या पौधा लगाकर या रक्तदान करके भी पुण्य का भागी बन सकता है।
इस कार्यक्रम के आयोजन में समाजसेवी जगदीश प्रसाद मित्तल, उर्मिला मित्तल , रवि मिश्रा, पवन नारगं, विकल्प , रिंकु, रुद्र आदि का विशेष सहयोग रहा।