
– जिला के 09 केंद्रों पर आयोजित होंगी यूपीएससी परीक्षाएं
फरीदाबाद।
उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) नई दिल्ली द्वारा आयोजित एनडीए और एनए परीक्षा-II, 2025 तथा सीडीएस परीक्षा-II, 2025 आगामी 14 सितंबर (रविवार) को निर्धारित की गई हैं। यह परीक्षाएं जिला फरीदाबाद के 09 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी। प्रशासन ने परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर दिए हैं।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि सीडीएस परीक्षा-II का आयोजन प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे तक, दोपहर 12:30 बजे से 02:30 बजे तक एवं अपराह्न 04:00 बजे से 06:00 बजे तकहोगा। वहीं एनडीए और एनए परीक्षा-I, प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक तथा अपराह्न 02:00 बजे से 04:30 बजे तक संपन्न होगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के निर्विघ्न संचालन के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने विशेष सुरक्षा एवं यातायात प्रबंध किए हैं। परीक्षा दिवस पर परीक्षा केंद्रों के आसपास कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनात रहेंगे। परीक्षा दिवस पर केंद्रों के निकट किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्र के आसपास अनावश्यक भीड़ या गतिविधियों पर पूर्णतया रोक रहेगी।
उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे, अपने प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र साथ रखें तथा परीक्षा से संबंधित सभी नियमों का पालन करें।