संवाददाता – Divyanshu Ojha (Journalist)
फरीदाबाद:
जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से 25 जनवरी को फरीदाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर 21-C फरीदाबाद में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता चारु बाली, एडीजीपी द्वारा की गई।
बैठक में पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता सहित जिले के विभिन्न फील्ड अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान कानून व्यवस्था से जुड़े मौजूदा प्रबंधों, पुलिस बल की तैनाती और प्रशिक्षण व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिले में कानून व्यवस्था के लिए छह कंपनियां तैनात
पुलिस आयुक्त ने जानकारी दी कि फरीदाबाद जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुल छह पुलिस कंपनियां गठित की गई हैं। इनमें एक विशेष महिला कंपनी भी शामिल है। प्रत्येक कंपनी में लगभग 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर अल्प सूचना में ड्यूटी के लिए तैनात किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इन कंपनियों के लिए नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसके तहत जवानों को विभिन्न परिस्थितियों में कार्य करने की तैयारी कराई जा रही है।
रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा विशेष प्रशिक्षण
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल ने बताया कि 19 से 24 जनवरी के बीच पुलिस लाइन सेक्टर-30 में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की टीम द्वारा पुलिस कंपनियों के जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण में कानून व्यवस्था से जुड़ी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से निपटने के व्यावहारिक तरीकों पर जोर दिया गया।
महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई पर जोर
बैठक के दौरान एडीजीपी चारु बाली ने कहा कि फरीदाबाद जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध है। साथ ही महिला संबंधित अपराधों पर त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित
इस समीक्षा बैठक में पुलिस उपायुक्त एनआईटी मकसूद अहमद, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा, पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ राजकुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
