tr
Spread the love

डीसीपी ट्रैफिक मकसूद अहमद ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

फरीदाबाद |
गणतंत्र दिवस समारोह एवं सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के दौरान
यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से
डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय, सेक्टर-12, फरीदाबाद में
एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता
मकसूद अहमद
डीसीपी ट्रैफिक एवं एनआईटी ने की।


अधिकारियों को प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन के निर्देश

बैठक में एसीपी ट्रैफिक (फर्स्ट एवं सेकेंड),
एसएचओ ट्रैफिक, यातायात निरीक्षक
एवं सभी ज़ोनल ऑफिसर्स उपस्थित रहे।

डीसीपी ट्रैफिक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि
अपने-अपने क्षेत्रों में ड्यूटी प्लानिंग, ट्रैफिक नियंत्रण और जनसुविधा
को प्राथमिकता दी जाए, ताकि
आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


गणतंत्र दिवस पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

बैठक के उपरांत फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा
गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई।

⏰ वाणिज्यिक वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध

  • 22 जनवरी 2026
    शाम 7:00 बजे से
    23 जनवरी 2026 दोपहर 2:00 बजे तक

  • 25 जनवरी 2026
    शाम 7:00 बजे से
    26 जनवरी 2026 दोपहर 2:00 बजे तक

इस अवधि में सभी वाणिज्यिक वाहनों का
फरीदाबाद एवं दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।


इन वाहनों को मिलेगी छूट

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार निम्नलिखित वाहनों को
प्रतिबंध से छूट दी गई है—

  • दूध आपूर्ति वाहन

  • फल एवं सब्ज़ी सप्लाई वाहन

  • एयरपोर्ट से जुड़े यात्री वाहन

  • एम्बुलेंस

  • फायर ब्रिगेड एवं अन्य आपातकालीन सेवाएं


भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

उत्तर प्रदेश एवं पलवल की ओर से आने वाले
भारी वाहन चालकों को
के.जी.पी.–के.एम.पी. एक्सप्रेस-वे
का उपयोग करने की सलाह दी गई है।


ट्रैफिक पुलिस की आमजन से अपील

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि—

  • नवीनतम ट्रैफिक अपडेट के लिए
    ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फॉलो करें

  • यातायात नियमों का पालन करें

  • पुलिस प्रशासन का सहयोग करें

ताकि गणतंत्र दिवस एवं
सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले के दौरान
शहर में सुरक्षित और सुचारु यातायात व्यवस्था बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *