फरीदाबाद | फरीदाबाद पुलिस द्वारा चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने घर में चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कृष्ण खत्री वासी कृष्णा कॉलोनी गाँव भूपानी फरीदाबाद ने थाना भूपानी में दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह 4 जुलाई को अपने परिवार के साथ नेपाल गया था। 18 जुलाई को जब घर पर वापिस आकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था, कोई नामालूम व्यक्ति घर से आभुषण, नगदी व एक मोबाईल फोन चोरी करके ले गये । जिस शिकायत पर थाना भूपानी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने कार्रवाही करते हुए आदित्य (19) व राहुल (19) वासी गांव भूपानी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि सोनू अपने साथी सुमित, आदित्य व राहुल को लेकर शिकायतकर्ता के घर में घुसा जिसके चारों ने वारदात को अंजाम दिया। सोनू व सुमित को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से एक अंगुठी, एक नोज पिन, एक जोडी कान की बालिया व एक फोन बरामद किया गया है।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
