श्री रघुनाथ मंदिर सेक्टर-28 में विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक संपन्न
हिंदू समाज को संगठित करने के लिए संत्संग को बताया आधार
फरीदाबाद |
श्री रघुनाथ मंदिर, सेक्टर-28 में विश्व हिंदू परिषद फरीदाबाद की जिला स्तरीय बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
बैठक का शुभारंभ जिलाध्यक्ष विदुर सोगी और प्रांत मंत्री वरुण गौड़ द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। बैठक में संगठन के विभिन्न दायित्ववान कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मंदिर हिंदू समाज के शक्ति-केंद्र हैं: वरुण गौड़
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत मंत्री वरुण गौड़ ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का मूल उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित और एकजुट करना है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य संत्संग के माध्यम से ही संभव है, क्योंकि मंदिर हिंदू समाज के शक्ति-केंद्र होते हैं।
यहीं से समाज को सही दिशा, संस्कार और वैचारिक ऊर्जा प्राप्त होती है।
बजरंग दल की भूमिका और उपलब्धियों पर प्रकाश
इस अवसर पर बजरंग दल के प्रांत सह-संयोजक ललित बजरंगी ने संगठन की स्थापना, उद्देश्य और उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जब आतंकवादियों द्वारा अमरनाथ यात्रा को लेकर हिंदू समाज को धमकियां दी गई थीं,
तब बजरंग दल ने संगठित और साहसिक रूप से उसका जवाब दिया और समाज का मनोबल बढ़ाया।
संगठनात्मक अनुशासन और कार्यशैली पर जोर
विभाग संगठन मंत्री संजय गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संगठन की आचार-पद्धति और कार्यशैली की जानकारी दी।
उन्होंने अनुशासन, समर्पण और सेवा भाव के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
बैठक के दौरान जिला, प्रखंड और खंड स्तर पर नई जिम्मेदारियों की घोषणा भी की गई,
जिससे संगठनात्मक ढांचे को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठाया गया।
राष्ट्र, धर्म और समाज सेवा का संकल्प
बैठक का समापन राष्ट्र, धर्म और समाज सेवा के संकल्प के साथ हुआ।
बैठक का संचालन जिला मंत्री दिनेश गौतम ने किया।
ये कार्यकर्ता रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
बैठक में कालिदास गर्ग, अनिल गोयल, जंगबहादुर, विभा, बीना, कंचन, राजश्री, दिव्या सहित अनेक दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
